रायबरेली में भाजपा बूथ अध्यक्ष की थाने में पिटाई, पत्‍नी पर कि‍या शांति भंग का चालान; डिप्टी सीएम से शिकायत

harshita's picture

RGA न्यूज़

रायबरेली में भाजपा बूथ अध्‍यक्ष की पुलिस ने थाने में पट्टे से पिटाई कर दी।

रायबरेली में भाजपा बूथ अध्‍यक्ष की पुलिस ने पट्टे से जमकर पिटाई कर दी। कार्यकर्ताओं ने थाने के मुंशी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। मामले की शिकायत डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा से भी फोन के जरिये की गई।

रायबरेली, भाजपा बूथ अध्यक्ष को कोतवाली बुलाकर पुलिस ने पट्टे से पिटाई कर दी। जब इस मामले की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने कोतवाली का घेराव कर हंगामा किया। थाने के मुंशी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। मामले की शिकायत डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा से फोन के जरिये की गई। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए दो दिन का समय मांगा है।

सलोन कोतवाली के अचकवापुर समसपुर खालसा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र परागदीन भाजपा के रुनीपुर गांव के बूथ अध्यक्ष हैं। शनिवार को इनके पुत्र हिमांशु और गांव के छोटेलाल पुत्र बिंदादीन के लड़के शिवम से कहासुनी हुई थी। दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया था। पीड़ित का आरोप है कि दूसरे पक्ष से पुलिस ने पैसा ले लिया। थाने के मुंशी अजीत तिवारी ने उनसे दस हजार रुपये की मांग की। बेटी की शादी का हवाला देकर पैसे देने से मना कर दिया। राजेंद्र का आरोप है कि कम्‍प्यूटर रूम में ले जाकर पट्टे से जमकर पिटाई की गई। इस दौरान वे बेहोश हो गए। इसके बाद पुलिस ने इनके व पत्नी के खिलाफ चलानी रिपोर्ट तैयार कर शांति भंग में चालान कर एसडीएम न्यायालय भेज दिया।

जब भाजपाइयों को मामले की जानकारी हुई तो मंडल महामंत्री सत्यपाल विश्वकर्मा, सूची मंडल अध्यक्ष गिरजेश सिंह, सलोन मंडल अध्यक्ष गौरव रस्तोगी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ कोतवाली का घेराव किया। मुंशी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने और उन्हें सस्पेंड करने की मांग को लेकर थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

एसपी श्लोक ने कोतवाल से पूरे प्रकरण की जानकारी मांगी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बूथ अध्यक्ष ने पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने सम्बंधित तहरीर दी है।कप्तान के निर्देश के बाद मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.