![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_07_2021-woman_murdered_in_hardoi_21797963.jpg)
RGA न्यूज़
हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र में विवाहिता की गला दबाकर हत्या।
हरदोई के शाहाबाद में एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रविार सुबह उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो स्वजन ने उसकी तलाश की। गन्ने के खेत में विवाहिता का शव मिला
हरदोई, हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र में घर से शौच के लिए निकली एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रविार सुबह उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो स्वजन ने उसकी तलाश की। गन्ने के खेत में शव पड़ा देखकर गांव में खलबली मच गई। एएसपी पश्चिमी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दौलतियापुर निवासी नीरज के 19 जून को शाहजहांपुर के जलालनगर निवासी विजय के साथ शादी हुई थी। पिता रामरतन ने बताया कि 17 जून को नीरज विदा होकर मायके आई थी और तभी से मायके में थी। रविवार सुबह नीरज घर से शौच के लिए निकली, इसके बाद वह वापस नहीं आई। स्वजन को चिंता हुई और वह खोजबीन करने के लिए निकले। गांव के दक्षिण दिशा में सरकारी ट्यूवबेल के निकट गुरुदयाल के गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला। नीरज के गले में निशान है, जिससे स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी पर कोतवाल शिवशंकर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। एएसपी पश्चिमी कपिल देव सिंह फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।
हत्या से पहले विवाहिता को घसीटा गया : खेत में रगड़ के निशान थे, इससे साफ जाहिर है कि हमलावर ने उसे पकड़ कर घसीटा और इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।