![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_07_2021-bjp_21799927.jpg)
RGA न्यूज़
जिला पंचायत अध्यक्ष की जीत से उत्साहित भाजपा ने अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है।
जिला पंचायत अध्यक्ष की जीत से उत्साहित भाजपा ने अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा का दावा है कि 12 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। खैर ब्लाक से एक भी आवेदन नहीं आया है।
अलीगढ़, जिला पंचायत अध्यक्ष की जीत से उत्साहित भाजपा ने अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा का दावा है कि 12 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। खैर ब्लाक से एक भी आवेदन नहीं आया है, इसलिए इस सीट पर दूसरे दल का कब्जा होगा। पिछले बार भाजपा ने सिर्फ अतरौली ब्लाक पर ही जीत हासिल की थी। इसके बाद प्रदेश में सरकार बनने पर अधिकांश ब्लाक प्रमुख भाजपा के साथ आ गए थे।
प्रभारी मंत्री ने डाला अलीेगढ़ में डेरा
सूबे के गन्ना विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने दो दिनों से अलीगढ़ में डेरा डाल लिया है। वह प्रत्येक ब्लाक पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। ब्लाक के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण है। 2017 के बाद से प्रदेश में जितने भी चुनाव हुए पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से जुटा रहता है। इसलिए ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है। जिले में 12 ब्लाक हैं। इसमें 11 पर आवेदन आया है। एक-एक सीट पर तीन से चार आवेदन आए थे। भाजपा ने एक-एक नाम फाइनल करके प्रदेश कार्यालय, लखनऊ भेज दिया है। दो दिन के भीतर लखनऊ से लिस्ट जारी हो जाएगी। चुनाव की भी अधिसूचना जल्द जारी होने वाली है। 12 जुलाई तक ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने की संभावना है। भाजपा का दावा है कि सभी 11 सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे। तमाम सीटों पर विपक्ष अपने प्रत्याशी भी नहीं उतार सका है।
भाजपा नहीं, बसपा का यहां है दबदबा
भले ही भाजपा 11 सीटों पर जीत का दावा कर रही हो, मगर खैर ब्लाक पर वो एक भी प्रत्याशी नहीं उतार पाई। अभी तक खैर ब्लाक से कोई भी आवेदन नहीं आया है। इससे यह साफ पता चलता है कि खैर ब्लाक में भाजपा की क्या स्थिति है। खैर ब्लाक पर 10 वर्षाे से भी अधिक समय से बसपा का दबदबा रहा है। पूर्व विधायक और बसपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद गौड़ के आगे यहां कोई टिक नहीं पाता है। बताया जाता है कि इतना दबदबा है कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता ने यहां से आवेदन करने की हिम्मत तक नहीं जुटाई। इस बार भी प्रमोद गौड़ की पुत्रवधू ब्लाक प्रमुख की प्रबल दावेदार हैं।
इनका कहना है
हमारी 11 सीटों पर जीत सुनिश्चित है। सभी प्रत्याशियों के नाम प्रदेश कार्यालय को भेज भी दिए गए हैं। मुझे लगता है कि एक-दो दिन में लिस्ट भी जारी हो जाएगी। खैर ब्लाक से आवेदन नहीं आया था इसलिए यहां से किसी का नाम नहीं भेजा गया।
चौधरी ऋषिपाल सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा