![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_07_2021-bakri_21800483.jpg)
RGA न्यूज़
धनसारी में सड़क किनारे एक घेर में बंधे करीब 33 बकरे अज्ञात चोर गाड़ी में लाद कर चुरा ले गए।
छर्रा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनसारी में सड़क किनारे एक घेर में बंधे करीब 33 बकरे अज्ञात चोर गाड़ी में लाद कर चुरा ले गए। पीड़ित ने बकरे चोरी होने की छर्रा थाने में तहरीर दे दी है।
अलीगढ़, छर्रा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनसारी में सड़क किनारे एक घेर में बंधे करीब 33 बकरे अज्ञात चोर गाड़ी में लाद कर चुरा ले गए। पीड़ित ने बकरे चोरी की छर्रा थाने में तहरीर दे दी है। पिछले करीब एक माह में कस्बा एवं क्षेत्र में चोरी की लगातार घटनाएं बढ़ रही है। बेखौफ चोर आए दिन चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। जिससे छर्रा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। विदित रहे कि बीते दिनों अपराध की रोकधाम के मकसद और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान ने जनपद के थानों में तैनात अधिकांशतः पुलिसस्टाफ़ का तबादला कर इधर से उधर तैनाती की थी।
काफी समय से बकरे का व्यापार करता है फरीद
कोतवाली छर्रा क्षेत्र के ग्राम धनसारी निवासी फरीद खां का घर अंदर गांव में है। वह पिछले काफी समय से बकरे का व्यापार कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने गांव के बाहर कासगंज रोड पर घेर बना लिया है और अलग-अलग पैठों से खरीदकर उसमें बकरे पालते हैं। बताया कि कोलकाता मंडी में बेचने हेतु घेर में 51 बकरे पल रहे थे। घेर के बाहर उनकी मैक्स गाड़ी खड़ी थी। रविवार की रात्रि करीब 12 बजे पेट की शिकायत होने पर वह अपने घर चले गए। करीब 1 घंटा बाद जब वह लौट कर घेर पर पहुंचे तो गेट खुला हुआ था। जब अंदर देखा तो मौके से 33 बकरे गायब थे और गेट की कुंडी कटी हुई थी। जानकारी पाकर मौके पर स्वजन पहुंच गए, तभी पड़ोस के एक व्यक्ति द्वारा जानकारी मिली कि चोर तीन गाड़ियां लेकर आये थे। जिस समय चोर बकरे लाद रहे थे तभी शोर मचाने पर चोर मौका पाकर भाग गए। बाद में उन्होंने चोरों की गाड़ी को काफी तलाश किया, परंतु कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को मामले की सूचना दी। सोमवार को पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पीड़ित फरीद खां के पुत्र रिजवान खां के अनुसार चोरी गए बकरों की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।