जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज, केंद्र सरकार ने आइसीएमआर को सौंपी जिम्मेदारी

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज की तैयारी शुरू।

वैक्सीन की दो डोज लगाने के बाद प्रतिरोधक क्षमता और एंटीबाडी बढ़ाने के लिए तीसरी डोज का एम्स दिल्ली में ट्रायल चल रहा है। इसके साथ ही कानपुर समेत देश के 12 सेंटर पर भी ट्रायल की तैयारी की जा रही है

कानपुर, कोरोना वायरस का संक्रमण डेढ़ साल से कहर बरपा रहा है। विशेषज्ञ वैक्सीनेशन को उपयुक्त और कारगर मान रहे हैं। हालांकि, दूसरी लहर में वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी बड़ी संख्या में हेल्थ वर्कर संक्रमित हुए थे। इसे देखते हुए देश भर के फिजीशियन व माइक्रोबायोलाजिस्ट की प्रमुख संस्थाओं ने बूस्टर डोज लाने का सुझाव केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन एक्सपर्ट कमेटी को दिया है। इस पर सरकार ने इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के साथ मंथन के बाद बूस्टर डोज का ट्रायल दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शुरू कराया है। जल्द ही कानपुर समेत देश के 12 सेंटरों पर भी ट्रायल होगा।

एक्सपर्ट पैनल ने दी अनुमति : भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने कोवैक्सीन की बूस्टर डोज की अनुमति मांगी थी। उसमें कहा था कि अगर तीसरी डोज लगाई जाए तो कोरोना से बचाव की प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) लंबे समय तक विकसित हो सकती है। इस पर केंद्र सरकार के वैक्सीन एक्सपर्ट पैनल ने अनुमति दी। कोवैक्सीन के फेज टू क्लीनिकल ट्रायल यानी सितंबर-अक्टूबर 2020 में शामिल हुए वालंटियर्स पर ही बूस्टर डोज का ट्रायल होगा।

भारत बायोटेक ने डीजीसीआइ में किया आवेदन : एक्सपर्ट कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने बूस्टर डोज के क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (डीजीसीआइ) के यहां आवेदन किया। डीजीसीआइ से अनुमति मिलने के बाद मई अंत में एम्स दिल्ली में ट्रायल भी शुरू हो गया है। अब देश के उन सभी 12 सेंटरों पर ट्रायल होगा, जहां कोवैक्सीन का ट्रायल हुआ है।

छह माह होगी निगरानी : बूस्टर डोज लगाने के बाद वालंटियर्स की छह माह तक निगरानी की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि उनके शरीर में कोई बदलाव तो नहीं हो रहा है। कोरोना के खिलाफ एंटीबाडी घट या बढ़ तो नहीं रही हैं। कोरोना के नए-नए वैरिएंट से बचाव में उनकी इम्यूनिटी कितनी कारगर है। किसी तरह का साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा। इन सभी पहलुओं का गंभीरता से अध्ययन किया जाएगा।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

इंग्लैंड एवं अमेरिका में वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाए जाने के बेहतर नतीजे सामने आए हैं। इस पर केंद्र सरकार की एक्सपर्ट कमेटी और आइसीएमआर ने बूस्टर डोज के ट्रायल का निर्णय लिया है, जो एम्स दिल्ली में शुरू हुआ है। देश के दूसरे संस्थानों में भी ट्रायल होना है। -प्रो. जेएस कुशवाहा, चीफ गाइड, वैक्सीन ट्रायल, प्रखर हास्पिटल।

दूसरी लहर में वैक्सीनेशन कराने वाले हेल्थ वर्कर गंभीर संक्रमण की चपेट में आए थे। इसके बाद से ही बूस्टर डोज पर मंथन शुरू हो गया था। डाक्टरों के सुझाव के बाद एक्सपर्ट कमेटी और आइसीएमआर की पहल पर बूस्टर डोज का ट्रायल एम्स दिल्ली में शुरू हुआ है। आने वाले दिनों में बूस्टर डोज भी उपलब्ध हो जाएगी। -डा. विकास मिश्रा, प्रोफेसर, माइक्रोबायोलाजी विभाग, जीएसवीएम मेडिकल कालेज।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.