![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_06_2021-cyber_crime_21774206_1.jpg)
RGA न्यूज़
गोंडा में साइबर ठगी का शिकार होने में पढ़े लिखे लोग ज्यादा।
गोंडा में पुलिस महकमे की ओर से जागरुकता फैलाए जाने के बाद भी लोग लापरवाही में अपनी गाढ़ी कमाई साइबर ठगों के हाथों गवां रहे हैं। जिले में पिछले कुछ दिनों में पुलिस के पास बीस से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
गोंडा, कोरोना संक्रमण काल में साइबर फ्रॉड की संख्या बढ़ गई है। घर बैठे काम करवाने व लालच में फंस कर पढ़े-लिखे लोग भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। पुलिस महकमे की ओर से जागरुकता फैलाए जाने के बाद भी लोग लापरवाही में अपनी गाढ़ी कमाई साइबर ठगों के हाथों गवां रहे हैं। जिले में पिछले कुछ दिनों में पुलिस के पास बीस से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसमें साइबर अपराधियों ने पढ़े लिखे लोगों को अपना शिकार बनाया है। पीडि़तों में कोई डॉक्टर है तो कोई शिक्षक। फिलहाल, पुलिस अब नए सिरे से जागरूकता की मुहिम चलाने की तैयारी कर रही है।
घर बैठे बैंक काम निपटाने और इनाम की लालच में फंस रहे लोग: कोविड 19 की वजह से घर बैठे ही बैंकों का कार्य निपटाने व कम बजट में अधिक लाभ लेने की लालसा में लोग यहां साइबर अपराधियों के जाल में फंस रहे हैं। डॉ. एपी सिंह से बैंक खाता अपडेट कराने को लेकर उनके आधारकार्ड सहित अन्य अभिलेखों को ऑनलाइन ठगों ने मांगे। इसी दौरान उनसे तीन लाख 49 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इसी तरह तरबगंज के राजेश कुमार से एक लाख 17 हजार रुपये के ठगी का मामला सामने आया। वहीं लाटरी में इनाम निकलने का लालच देकर ठगों ने 80 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की। राम मनोहर शुक्ल से फोन पर ठगों ने अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड का डिटेल लेकर ठगों ने 28 हजार रुपये उड़ा लिए। इसी तरह करीब 25 लोगों से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के शिकार 23 लोगों के 14 लाख 70 हजार 285 रुपये वापस कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को जागरूक होने की जरूरत है। नए सिरे से जागरूकता की मुहिम चलाई जाएगी।