![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_07_2021-rotary_club_news_21800617.jpg)
RGAन्यूज़
मंजू शर्मा को रोटरी क्लब जालंधर साउथ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है।
रोटरी क्लब जालंधर साउथ की 2021 की नई टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें रोटेरियन मंजू शर्मा को क्लब के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ष महिला सशक्तिकरण के लिए प्रोजेक्ट करने की घोषणा
जालंधर। रोटरी क्लब जालंधर साउथ की 2021 की नई टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें रोटेरियन मंजू शर्मा को क्लब के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ष महिला सशक्तिकरण के लिए प्रोजेक्ट करने की घोषणा की। चुनावी बैठक की शुरुआत पिछले वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ हुई।
इस दौरान सभी सदस्यों ने पिछले वर्ष किए गए कार्य तथा उन पर खर्च आए बजट पर संतुष्टि की मोहर लगाई। इसके उपरांत अन्नपूर्णा दिवस को लेकर डेढ़ सौ थाली भोजन की लोगों को वितरित की गई। मधु कालड़ा तथा मंजी ग्रेवाल प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहीं।
इस अवसर पर मंजू शर्मा ने कहा कि तमाम तरह के प्रयासों के बावजूद आज नारी अपने हिस्से का आसमान पाने को दो-चार हो रही है। बढ़ते अपराध के बीच महिलाएं बाहर ही नहीं बल्कि घर में भी सुरक्षित नहीं रही। घरेलू हिंसा का कलंक सभ्य समाज को कलंकित कर रहा है। इसके लिए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। इस दौरान सुरिंदर कौर को क्लब के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। क्लब की सभी सदस्यों ने मंजू शर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर डा. कुंज लालवानी, किरण अग्रवाल, गगन मल्होत्रा, सिमरन सचदेव, मीनाक्षी तथा परनीत कौर सहित सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः पजरापोल गोशाला में मनाया अन्नपूर्णा दिवस
जालंधर। रोटरी क्लब जालंधर ईस्ट द्वारा पिंजरापोल गोशाला ट्रांसपोर्ट नगर में अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया। क्लब के प्रधान प्रदीप विग तथा सचिव नितिन शर्मा की अध्यक्षता में हुए समारोह का प्रोजेक्ट डायरेक्टर रणदीप शर्मा ने संचालन किया। इससे पूर्व कोरोना महामारी में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके उपरांत गोशाला में गुड़, चारा दवाइयां तथा अन्य जरूरत का सामान भेंट किया गया। रणदीप शर्मा ने कहा कि गोरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम चलाए जाने की जरूरत है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में भी गोरक्षा का विशेष उल्लेख किया गया है। प्रदीप विग ने इस वर्ष किए जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अरुण मल्होत्र, मोहित खुराना, जनक गुप्ता, यूएस संधू, जितेंद्र शर्मा, पर¨वदर मल्होत्र, कुल¨वदर सिंह बेदी, नरेंद्र मेहता, गगन मल्होत्र व राजन ढींगरा आदि मौजूद रहे।