रिटायर कार्यालय अधीक्षक का बेटे समेत दो आरोपी ब्लैक में रेल टिकट बेचते गिरफ्तार

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

बरेली - इज्जतनगर के रिटायर रेल कार्यालय अधीक्षक के नाम पर डीआरएम कोटे से टिकट कन्फर्म कराने वाले आरोपी आलोक प्रसाद को आरपीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

वह अपने कैफे में पसर्नल आईडी पर रेल टिकट बेचता था। आरपीएफ इंस्पेक्टर मयंक चौधरी के नेतृत्व में टीम ने आलोक प्रसाद और उसके साथी संजय कुमार उर्फ बंटी को दबोच लिया। कई टिकट, नकदी, कंप्यूटर आदि सामान को जब्त कर लिया गया। सिटी आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल इज्जतनगर में विशेष टीम के प्रभारी निरीक्षक मयंक चौधरी को सूचना मिली कि एयरफोर्स स्टेशन रोड पर आशी कप्यूटर सेंटर एंड स्टूडियो है। जिस पर आरक्षित ई-रेल टिकट का अवैध कारोबार होता है। सूचना पर टीम ने आशी कंप्यूटर सेंटर पर छापा मारा।

वहां से संचालक आलोक प्रसाद और संजय कुमार उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो हजार चार सौ पांच रुपए के तत्काल एवं सामान्य टिकट, कंप्यूटर और टिकट पेपर बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी आलोक प्रसाद ने बताया, उसके पिता नरेश प्रसाद रिटायर कार्यालय अधीक्षक हैं।

वह अपने पिता नरेश के प्रभाव से वेटिंग टिकट डीआरएम कोटा से कन्फर्म करा लेता था। उसके बदले में 300-500 रुपए तक प्रति यात्री टिकट के अतिरिक्त वसूलता था। हर महीने 15-20 टिकट बेचता था। पूछताछ में आरोपी आलोक प्रसाद ने बताया, जब कोई उसके पास टिकट को आता था, तो उससे डिटेल लेकर उसके नाम पर फर्जी आईडी भी बना देता था। जिसका प्रयोग करके टिकट बना देता था। सिटी स्टेशन आरपीएफ थाने में आरोपी आलोक प्रसाद और संजय कुमार उर्फ बंटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.