![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_07_2021-jamui_news__1_21800986.jpg)
RGA न्यूज़
जमुई में युवक की गोली मारकर हत्या।
युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीं ये बात निकलकर सामने आई है कि जिस युवक की हत्या हुई है वो शराब तस्करों के साथ मिलकर वसूली का काम करता था। इसके चलते ही उसकी हत्या हुई है।
जिले में एक बार फिर अपराधियों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले के बाद से संबंधिता थाना क्षेत्र के गांव में सनसनी का माहौल है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि मृतक शराब तस्करों के साथ वसूली का काम करता था।
पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के दरखा गांव स्थित कुमरडीह बहियार का है। यहां सोमवार को अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बालाडीह गांव निवासी सोनू यादव (30) वर्ष के रूप में हुई है। दिनदहाड़े हत्या की हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि मृतक सोनू इलाके के शराब तस्करों से अपने सहयोगियों की मदद से रंगदारी वसूलता था। इस बात को लेकर अक्सर शराब तस्करों के साथ सोनू का विवाद होता था।
सोमवार को एक शराब तस्कर सोनू को रंगदारी दिए बगैर भाग गया, जिसके बाद सोनू अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से शराब तस्कर का पीछा करते हुए दरखा स्थित कुमहरडीह बहियार पहुंच गया और तस्कर को घेर उसका शराब छीनने लगा। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने नजदीक से सोनू को गोली मार दी। गोली लगने के बाद मौके पर ही सोनू ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके साथ आया सहयोगी युवक मौके से भाग निकला।
घटना की सूचना पाकर सिकंदरा थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटे हैं। पुलिस स्थनीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है। घटना के बाद से मृतक के घर कोहराम मचा है। स्वजन के मार्मिक चीत्कार से माहौल गमगीन बना है। ग्रामीणों की भीड़ शव देखने उमड़ी हुई है।
'आपसी रंजिश में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस जांच कर रही है। स्वजन के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'- सदाशिव साहा, थानाध्यक्ष, सिकंदरा।