![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_07_2021-agra_metro_1_21803715.jpg)
RGA न्यूज़
आगरा मेट्रो के लिए होटल मुगल से करीब 3.5 करोड़ रुपये में जमीन ली जाएगी।
फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण कलक्ट्रेट में तहसील सदर और यूपीएमआरसी अफसरों की हुई अहम बैठक। पुरानी मंडी तिराहा तक होगा एलीवेटेड ट्रैक तीन स्टेशनों पर तेजी से चल रहा है कार्य। होटल मुगल को होगा 3.36 करोड़ रुपये का भुगतान।
आगरा, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन की सोमवार को सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई। छह माह के लंबे इंतजार के बाद जिला प्रशासन और उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने होटल आइटीसी मुगल की 300 वर्ग मीटर जमीन का रेट तय कर दिया है। यह जमीन 56 हजार प्रति वर्ग मीटर की हिसाब से खरीदी जाएगी। होटल प्रशासन को जमीन का दोगुना मुआवजा मिलेगा। यानी 3.36 करोड़ रुपये जमीन का भुगतान होगा।
सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में उनके कक्ष में अहम बैठक हुई। आगरा मेट्रो प्राेजेक्ट के तहत फतेहाबाद रोड पर तीन स्टेशन बनेंगे। पहला स्टेशन टीडीआइ माल के सामने ताज पूर्वी गेट, दूसरा स्टेशन होटल क्रिस्टल सरोवर के सामने बसई और तीसरा स्टेशन होटल आइटीसी मुगल के सामने फतेहाबाद रोड होगा। दो स्टेशनों में किसी तरीके की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन तीसरे स्टेशन में होटल की 300 वर्ग मीटर जमीन ली जानी है। यूपीएमआरसी की टीम ने तीसरे स्टेशन पर काम शुरू कर दिया है लेकिन फाउंडेशन का निर्माण नहीं हो पा रहा था। जमीन का रेट तय होने के बाद ही जल्द ही होटल प्रशासन को निर्धारित रकम का भुगतान किया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, एसडीएम सदर लक्ष्मी एन, उप निबंधक तृतीय अशोक कुमार, अजय आनंद वर्मा मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने जारी की एनओसी : मंडलायुक्त ने आगरा मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों की एनओसी जारी कर दी है। आगरा मेट्रो प्राेजेक्ट के तहत सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट कारिडोर तक 14 किमी लंबा ट्रैक होगा। इसी ट्रैक के दोनों ओर सबसे अधिक नौ स्मारक आ रहे हैं।