![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_06_2021-03_03_2021-01_sp_protest_flag_21424014_115224404_21771054_4.jpg)
RGA न्यूज़
पूर्व मंत्री ने सपा मुखिया के सामने खोला बरेली मे भीतरघात का राज
जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में भारी बहुमत मिलने के बावजूद अध्यक्ष पद के चुनाव में हार की वजह जानने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्थानीय संगठन से रिपोर्ट मांगी है
बरेली, जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में भारी बहुमत मिलने के बावजूद अध्यक्ष पद के चुनाव में हार की वजह जानने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्थानीय संगठन से रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले सोमवार को पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, प्रत्याशी के स्वजन के साथ अखिलेश यादव से लखनऊ मिलने पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भीतरघात की पूरी कहानी बयां कर दी।
समाजवादी पार्टी को जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में 23 सीटें मिली थीं। इसके अलावा तीन अन्य कार्यकर्ता जो दूसरे सिंबल पर चुनाव लड़े, उन्हें मिलाकर सपा के पास 26 सदस्य हो गए थे। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने के लिए पार्टी को सिर्फ पांच वोटों की ही जरूरत थी। स्थानीय संगठन जीत का दावा भी कर रहा था, लेकिन चुनाव में अचानक बाजी पलट गई। सपा को मात्र 19 वोट ही मिले।
उनके सात सदस्यों ने ही क्रास वोटिंग कर भाजपा को जिता दिया। इस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यहां जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व जिला महासचिव को पत्र भेजकर हार के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सात जुलाई तक लखनऊ भेजने के निर्देश दिए है। इससे पहले ही सोमवार को पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार और प्रत्याशी के स्वजन अनिल गंगवार लखनऊ पहुंचे।
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें चुनाव में पार्टी में हुए भीतरघात की पूरी जानकारी दी। उन लोगों के नाम भी बताए, जिन्होंने क्रास वोटिंग की। उनके बारे में भी बताया, जिन्हें दूसरी पार्टी ने प्रलोभन दिया लेकिन वह नहीं डिगे। पूर्व मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर उन्हें विस्तार से सब बता दिया है।