लुधियाना में डाॅक्टर ने महिला सहायक से गलत काम कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर दोस्ताें में किया वायरल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

डाॅक्टर ने अपनी महिला सहायक के साथ जबरदस्ती गलत काम किया। (सांकेतिक तस्वीर)

शहर के रिशी नगर में क्लीनिक चलाने वाले डाॅक्टर ने अपनी महिला सहायक के साथ जबरदस्ती गलत काम किया। उसके वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा। बाद में उसके वीडियो को दोस्तों के बीच में वायरल कर दिया

 लुधियाना। रिशी नगर में क्लीनिक चलाने वाले डाॅक्टर ने महिला सहायक के साथ जबरदस्ती गलत काम कर उसका वीडियो बना ब्लैकमेल किया। बाद में वीडियो को दोस्तों के बीच में वायरल कर दिया। अब थाना पीएयू पुलिस ने आराेपित के खिलाफ धमका कर ब्लैकमेल करने, आइटी एक्ट तथा अन्य आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करके तलाश शुरू की है। एसीपी वेस्ट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान बीआरएस नगर निवासी डाॅ. लवकेश शर्मा के रूप में हुई

2006 से क्लिनिक में काम कर रही महिला

पुलिस ने रिशी नगर निवासी 40 वर्षीय महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि उक्त बीएएमएस डाॅक्टर का रिशी नगर में क्लिनिक है। वह  2006 से उसके पास काम करती आ रही हैं। 14 फरवरी 2018 की रात 10 बजे आरोपित ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ गलत काम किया और धमकियां दीं। इसके बाद आरोपित ने उसे बताया कि उसने अश्लील वीडियो बना लिया है। जिसके बल पर वह उसे डरा-धमका कर गलत काम करता र

22 वर्षीय बेटी को भी गलत मैसेज भेजता था  डाॅक्टर

हैरानी की बात यह है कि बाद में आरोपित महिला की 22 वर्षीय बेटी को भी गलत मैसेज भेजने लगा। इसके बाद 8 अक्टूबर 2020 को महिला ने डाॅक्टर के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी। मामले की जांच कर रही एडीसीपी-1 प्रज्ञा जैन ने आरोप सही पाए जाने पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी है। एसीपी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि आरोपित के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.