![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_07_2021-train_21791897_1.jpg)
RGA न्यूज़
अब तक राजधानी एक्सप्रेस ही सबसे तेज 7:15 घंटे में नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचती है।
रेलवे लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों को राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। यह ट्रेनें आठ घंटे की जगह 645 घंटे में नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगी। रेलवे नई दिल्ली से मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ तक ट्रेनों की अधिकतम गति को बढ़ाएगा।
लखनऊ, रेलवे लखनऊ मेल और एसी एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों को राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज दौड़ाने की तैयारी कर रहा है। यह ट्रेनें आठ घंटे की जगह 6:45 घंटे में नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगी। इसके लिए रेलवे नई दिल्ली से मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ तक ट्रेनों की अधिकतम गति को 110 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे करेगा। इससे पहले रेलवे इस रूट पर स्पेशल ट्रेन से ट्रायल भी करेगा। सोमवार को पांच दिन के ऑक्सीलेशन ट्रायल पर एक स्पेशल टे्रन नई दिल्ली से लखनऊ आयी। इस ट्रेन ने 6:45 घंटे में ही लखनऊ तक की दूरी तय कर दी। जबकि अब तक राजधानी एक्सप्रेस ही सबसे तेज 7:15 घंटे में नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचती है।
रेलवे तेजी से कनवेंशनल बोगियों को लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) रैक में बदल रहा है। यह रैक 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौडऩे में सक्षम है। हालांकि अब भी लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों में एलएचबी रैक होने के बावजूद स्वीकृत अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। रेलवे बोर्ड ने राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही अन्य दूसरी ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ाने का प्लान बनाया है। जिसके लिए रेलवे की ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और सिग्नल अधिकारियों की एक टीम स्पेशल ट्रेन से ऑक्सीलेशन ट्रायल के लिए सुबह 9:45 बजे रवाना हुई। यह टे्रन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली के रास्ते शाम 4:30 बजे लखनऊ पहुंची। मंगलवार को यह स्पेशल ट्रेन सुलतानपुर के रास्ते दीन दयाल उपाध्याय नगर तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ी। सात जुलाई को दीन दयाल उपाध्याय नगर से सुलतानपुर लखनऊ होकर कानपुर तक, आठ को कानपुर, लखनऊ,प्रतापगढ़ होकर वाराणसी, नौ को वाराणसी से प्रतापगढ़ होकर लखनऊ तक ट्रायल होगा। जबकि 10 जुलाई को यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ से मुरादाबाद होकर नई दिल्ली तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी।
यह ट्रेनें लेती हैं इतना समय
- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 7:15 घंटे
- सप्तक्रांति एक्सप्रेस 7:55 घंटे
- एसी एक्सप्रेस 8:00 घंटे
- श्रमजीवी एक्सप्रेस 8:05 घंटे
- दानापुर एक्सप्रेस 8:15 घंटे
- मुजफ्फरपुर गरीब रथ 8:25 घंटे
- महामना एक्सप्रेस 8:25 घंटे
- आनंद विहार गोरखपुर 8:45 घंटे
- लखनऊ मेल 8:50 घंटे
- पदमावत एक्सप्रेस 8:50 घंटे
- दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस 8:56 घंटे
वाया कानपुर आने वाली ट्रेनें
- शताब्दी एक्सप्रेस वाया कानपुर 6:40 घंटे
- गोमती एक्सप्रेस 9:05 घंटे
- बिहार संपर्कक्रांति 7: 35 घंटे
- गोरखधाम एक्सप्रेस 7:25 घंटे
- कैफियात एक्सप्रेस 7:20 घंटे
इसलिए बढ़ी चुनौतीः रेलवे के सामने अब कम समय में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की चुनौती बढ़ गयी है। आगरा एक्सप्रेस वे बनने के बाद लखनऊ से नई दिल्ली की दूरी औसतन छह से सात घंटे में तय हो रही है। पहले ही 300 किलोमीटर से कम दूरी का एक बड़ा ट्राफिक रेलवे के हाथ से निकल चुका है। अब 500 किलोमीटर तक की यात्रा कम समय में सड़क मार्ग से पूरा हो रही है। जिसके चलते रेलवे अब मौजूदा संसाधन के बीच ही यात्रा का समय घटाने की तैयारी कर रहा है।