![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_06_2021-fraud__21755786_3.jpg)
RGA न्यूज़
पैसा लेने के काफी समय बीतने के बाद भी आरोपित ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की।
लखनऊ में प्लाट दिलाने के नाम पर जालसाजों ने विश्वासखंड निवासी मो. नदीम सिद्दीकी से 31 लाख रुपये हड़प लिए। मो. नदीम ने आरोपित अंबेडकरनगर के अब्दुल सलाम के खिलाफ गोमतीनगर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ, प्लाट दिलाने के नाम पर जालसाजों ने विश्वासखंड निवासी मो. नदीम सिद्दीकी से 31 लाख रुपये हड़प लिए। मो. नदीम ने आरोपित अंबेडकरनगर के अब्दुल सलाम के खिलाफ गोमतीनगर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक मो. नदीम, अब्दुल सलाम से परिचित थे। अब्दुल ने उन्हें प्लाट दिलाने का आश्वासन दिया। प्लाट के नाम पर अब्दुल ने 31 लाख रुपये नदीम से ले लिए। काफी समय बीतने के बाद भी आरोपित ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। नदीम ने दबाव बनाया तो अब्दुल उन्हें धमकाने लगा। इसके बाद पीड़ित ने एसीपी से शिकायत की। जांच के बाद अब्दुल सलाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मनरेगा में नौकरी लगवाने के नाम पर 4.50 लाख की ठगी: मनरेगा में एपीओ के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक बेरोजगार से महिला ने 4.50 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित युवक ने महिला और उसके भाई के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर विस्तार सेक्टर एक निवासी अरुण सिंह बेरोजगार हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात आरती शुक्ला से हुई थी। आरती ने सचिवालय में अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए मनरेगा में एपीओ के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही। उन्होंने 10 लाख रुपये घूस मांगी। इतने रुपये एक साथ देने में असमर्थता जताई तो किस्तों में रुपये देने के लिए कहा। पहली किस्त में अपने और अपने भाई राहुल के खाते में 4.50 लाख रुपये डलवाए। फिर नौकरी लगने के बाद बाकी के रुपये अदा करने को कहा। काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। दबाव बनाने पर टालमटोल करने लगे। विरोध पर धमकी दी और रुपये देने से मना कर दिया। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया।