समस्तीपुर में कोरोना को मात देकर 15 हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट भी 99.38 फीसद

harshita's picture

RGA न्यूज़

कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन जरूरी है। 

समस्तीपुर:- पॉजिटिव की संख्या घटने से रिकवरी बढ़ी है। मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में 15 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए। हालांकि कोविड-19 की जांच में मात्र दो नए संक्रमित ही मिले।

 कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पॉजिटिव केस कम होने के साथ ही संक्रमण दर में भी गिरावट हो रही है। फिलहाल चार प्रखंड पूर्णत: संक्रमण मुक्त हो गया है। पिछले 24 घंटें में कोई भी संक्रमित जिले के शहरी क्षेत्र व 18 प्रखंडों में नहीं पाया गया है। हालांकि एक्टिव केस भी घटकर 30 हो गया है । कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 99.38 पहुंच गया है। पॉजिटिव की संख्या घटने से रिकवरी बढ़ी है। मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में 15 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए । हालांकि, कोविड-19 की जांच में मात्र दो नए संक्रमित ही मिले । जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 17 हजार 757 पर पहुंच गई है । वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजा867 पर है।

कोरोना संक्रमण मुक्त हुआ सात प्रखंड

कोरोना की दूसरी लहर में मंगलवार की रिपोर्ट में जिले का सात प्रखंड कोरोना से मुक्त हो गया। इसमें बिथान, कल्याणपुर, मोहनपुर, मोरवा, उजियारपुर, शिवाजीनगर व ङ्क्षसघिया प्रखंड शामिल है। इसके अलावा अन्य सभी प्रखंडों में एक्टिव केस का आंकड़ा इकाई अंकों में सिमट गया है।

समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में मात्र एक एक्टिव केस बचा

जिले में पिछले 24 घंटें में 5375 लोगों की जांच कराई गई थी। वर्तमान में जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 30 है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 29 व शहरी क्षेत्र के 1 लोग शामिल है। समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 433 लोगों की जांच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया । इसके अलावा सिर्फ समस्तीपुर व पटोरी प्रखंड में 1-1 संक्रमित मिले। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है । कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है ।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.