शादियों में अब 100 गेस्ट को मंजूरी, शराब ठेके रात 10 बजे तक खुलेंगे

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

चंडीगढ़ में स्वीमिंग पूल खिलाड़ियों के लिए खुल गए हैं। वैक्सीन की एक डोज या कोविड टेस्ट जरूरी होगा।

अब वीकेंड पर शाम को सुखना लेक पर एंट्री रहेगी बंद। कोरोना नियमों का पालन नहीं किया तो पूरा दिन बंद करने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कोविड वॉर रूम मीटिंग के बाद ये आदेश जारी किए हैं

 चंडीगढ़। कोरोना से हालात सुधरने पर प्रशासन ने शादियों-पार्टियों जैसे विशेष कार्यक्रमों में गेस्ट की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी है। यह संख्या 100 या बैंक्वेट हॉल का 50 फीसद क्षमता तक रहेगी। सभी एडल्ट गेस्ट या बैंक्वेट हॉल के स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगी होनी या 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है। पंजाब राजभवन में कोविड वॉर रूम मीटिंग के दौरान प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने अधिकारियों से चर्चा के बाद यह आदेश जारी किए।

इससे पहले प्रशासक ने रविवार को सुखना पर उमड़ी भीड़ को देख गहरी चिंता जताई और पुलिस अथॉरिटी को भीड़ से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए। मास्क और उचित दूरी जैसे नियमों का सख्ती से पालन करवाने को कहा। अभी वीकेंड पर रविवार को सुबह 4 घंटे और शाम को 2 घंटे ही लेक खोलने के आदेश थे। इन घंटों में भीड़ को देखते हुए अब यह पाबंदी हटाकर पूरा दिन लेक खुली रहेगी। इसके साथ ही प्रशासक ने यह आदेश भी दिए हैं कि अगर भीड़ ऐसे ही होती रही तो शनिवार और रविवार शाम को लेक बंद रखी जाएगी। सुखना लेक पर वीकेंड की भीड़ डराने लगी थी। यह भीड़ कहीं तीसरी लहर का कारण न बने, इसको देखते हुए प्रशासक ने आदेश जारी किए। इतना ही नहीं अगर कोरोना नियमों का पालन नहीं किया तो पूरा दिन भी बंद किया जा सकता है। 

वैक्सीन लगी है या टेस्ट कराया है तो कर सकेंगे स्वीमिंग

स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सेलेक्टिड स्वीमिंग पूल को स्वीमर्स/प्लेयर्स के लिए खोलने की अनुमति दे दी है। शर्त यह है कि सभी योग्य खिलाड़ियों को कम से कम एक कोरोना की डोज लगी होनी अनिवार्य है और कोविड टेस्ट भी लेटेस्ट होना जरूरी है।

शराब के ठेके भी अब साढ़े 10 तक खुलेंगे

लिकर वेंडर्स को भी रेस्टोरेंट्स, बार की श्रेणी में शामिल किया गया है। इससे अब यह भी रात को साढ़े 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। अभी तक इन्हें 9 बजे तक ही खोलने के आदेश थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.