पीयू और काॅलेज शिक्षकों का बड़ा फैसला, नहीं करेंगे आंसरशीट का मूल्यांकन, परिणाम आने में हो सकती है देरी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

रिजल्ट रुकने से हजारों स्टूडेंट्स को दूसरी यूनिवर्सिटी या नए कोर्स में दाखिला में दिक्कत आ सकती है।

पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड काॅलेजों के शिक्षकों ने अपनी मांगों के पूरा नहीं होने पर मूल्यांकन का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इस फैसले से समेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी हो सकती है। रिजल्ट रुकने से हजारों स्टूडेंट्स को नए कोर्स में दाखिला में दिक्कत आ सकती है।

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड 195 काॅलेजों की आजकल सेमेस्टर ऑनलाइन परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम भी शुरू हो गया था, लेकिन मंगलवार से पंजाब यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड काॅलेजों के शिक्षकों ने अपनी मांगों के पूरा नहीं होने पर मूल्यांकन का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इस फैसले से समेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी हो सकती है, जिससे कई फाइनल ईयर कक्षाओं का रिजल्ट रुकने से हजारों स्टूडेंट्स को दूसरी यूनिवर्सिटी या नए कोर्स में दाखिला में दिक्कत आ सकती है।

मंगलवार को पंजाब फेडरेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी एंड काॅलेज टीचर्स ऑर्गनाइजेशन पदाधिकारियों की पीयू कैंपस में अहम बैठक हुई। आर्गेनाइजेशन चेयरमैन प्रो.एचएस किंगरा,जनरल सेक्रेटरी डाॅ. जगवंत सिंह के अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) के प्रेसिडेंट डाॅ. मृत्युंजय कुमार, सेक्रेटरी अमरजीत सिंह नोरा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे। डाॅ. जगवंत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार अपने वादे के अनुसार यूजीसी के छठे पे कमीशन को काॅलेज और यूनिवर्सिटी टीचर्स के लिए लागू नहीं कर रही। नंवबर, 2017 से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

देश के अन्य सभी विश्वविद्यालयों और काॅलेज स्तर पर यूजीसी पे कमीशन मिल चुका है। पंजाब सरकार द्वारा मामला लटकाए जाने के कारण पंजाब ही नहीं चंडीगढ़ और हिमाचल स्थित यूनिवर्सिटी और काॅलेज टीचर्स को लाभ नहीं मिल पा रहा है। डाॅ. जगवंत ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने दो हप्ते के भीतर मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो सभी यूनिवर्सिटी और काॅलेज स्तर पर विरोध शुरू कर दिया जाएगा। 

ढाई लाख स्टूडेंटस दे रहे परीक्षा 

पयू की ओर से इस समय ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। परीक्षा के बाद संबंधित काॅलेज के स्टूडेंट्स की काॅलेज में ही बने परीक्षा केंद्र पर आंशरशीट का मूल्यांकन हो रहा है। ढाई लाख से अधिक स्टूडेंट्स इन दिनों परीक्षा दे रहे हैं। कोविड-19 के कारण पहले ही परीक्षाओं में देरी हो चुकी है। ऐसे में अगर मूल्यांकन का काम रुका तो स्टूडेंट्स का रिजल्ट समय पर नहीं घोषित किया जा सकेगा। पूरे मामले में पीयू प्रशासन भी नजर रखे हुए हैं। जल्द ही पुटा और काॅलेज टीचर्स बाॅडी से मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.