*RGA न्यूज बरेली*
देश में मीडिया की स्वंतत्रता पर हमेशा सवाल उठते रहे है इसके बावजूद कभी मीडिया को पाबंद नहीं किया जा सका है | ताज़ा मामला बरेली का है जहां एक पुलिस के आलाधिकारी ने एक नोटिस जारी करके मीडिया पर लगाम लगाने की कोशिश की है | बरेली में तैनात ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर अशोक मीणा ने मीडिया पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया है। उन्होंने लिखित में सभी थाना प्रभारियो को ये आदेश दिया है। आदेश में ये कहा गया है कि पत्रकारों को थाने में आने का समय निर्धारित किया जाए और सभी पत्रकारों की जांच कराई जाए। आईपीएस अशोक मीणा के इस आदेश से पत्रकारों में रोष है। अशोक बरेली में सीओ सेकेंड के पद पर तैनात है। इनके अधिकार क्षेत्र में तीन थाने किला, सुभाषनगर और सीबीगंज आते है। अशोक ने तीनों थाने में लिखित आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में रहने वाले पत्रकारों की जांच करे और फ़र्ज़ी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही करें। वही इस मामले में एडीजी ज़ोन प्रेम प्रकाश ने कहा है कि हम लोग प्रेस की स्वतंत्रता पर पाबंदी नही लगा सकते। उन्होंने कहा वो नए अधिकारी है उनको जानकारी नही होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की एसएसपी जोगेंद्र कुमार से जांच कराई जाएगी।
RGA न्यूज: बरेली में मीडिया पर पुलिस का पहरा पत्रकारों में रोष
Mar
21
2018
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: