गोद में बेटी को लेकर महिला नदी में कूदी, महिला को बचाया गया मगर बेटी की हुई मौत

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

दूसरी बेटी पैदा होने के बाद जब ससुरालियों ने ताने मार-मारकर महिला का जीना दूभर कर दिया तो उसने बेटी को गोद में लेकर नदी में छलांग लगा दी। लोगों ने समय रहते देख लिया और नदी में कूदकर महिला को तो बचा लिया मगर तीन माह की बेटी की मौत हो गई। ससुराल वाले आ गए तो महिला ने बयान बदल दिया और धोखे से नदी में गिर जाने की बात कहने लगी। इस मामले में कोई तहरी नहीं दी गई इसलिए पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।

क्योलड़िया पीलीभीत बॉर्डर पर देवहा नदी में शाम चार बजे पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी निर्मला पत्नी गंगासरन अपनी तीन माह की नवजात बेटी को गोद में लेकर कूद गयी। नदी के आस पास जानवर चरा रहे लोगों ने उन्हें बचाने को नदी में छलांग लगा दी और महिला को निकाल लिया। मगर तब तक उसकी बेटी को जब तक निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने बताया कि महिला चिल्ला रही थी कि उसे जीना नहीं है, उसे मर जाने दो। लोगों ने काफी समझा-बुझाकर उसे शांत कराया। पूछने पर महिला ने अपनी व्यथा भी सुनाई और कहा कि उसकी एक सात साल की बेटी है। दूसरी बेटी तीन माह की थी, जिसके पैदा होने के बाद से ससुराली ताने मार रहे थे। रोज-रोज के तानों से तंग आकर वह बेटी को गोद में लेकर नदी में कूद गई। निर्मला के पूछने पर क्योलड़िया के नौगमा गांव में रहने वाली उसकी बहन और बहनोई को खबर की गई। वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके बाद ससुरालियों को भी बुला लिया गया। लोगों ने फोन करके पुलिस भी बुला ली। लोगों ने पुलिस को पूरी कहानी बताई। मगर ससुराल वालों के आते ही निर्मला ने बयान पलट दिया। निर्मला ने पुलिस को बताया कि वह नदी में पैसे चढ़ा रही थी कि अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। जिस पर क्योलड़िया पुलिस ने उसे ससुराल वालों के साथ भेज दिया। इस बीच महिला अपनी बेटी के बारे में भी पूछती रही मगर किसी ने उसकी मौत के बारे में उसे नहीं बताया।

एसओ राजवीर सिंह ने बताया कि हालांकि लोग कह रहे थे कि बेटी पैदा होने के चलते ससुरालियों के तानों से तंग आकर महिला नदी में कूदी, मगर महिला से पूछताछ करने पर उसने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया और न ही कोई तहरीर दी। महिला कह रही है कि पैसे नदी में चढ़ाने समय वह धोखे से गिर गई थी।

धोखे से गिरती तो टूट जाते पैर

पिछले दो दिन से देवहा नदी का पानी सूख चुका है। ऐसे में धरातल से पुल की ऊंचाई भी काफी ज्यादा है, यदि महिला धोखे से गिरती तो उसे चोट ज्यादा लगती, पैर भी टूट सकते थे। लोग बता रहे हैं कि महिला किनारे से उतरकर नदी तक पहुंची और नदी के कुंड में छलांग लगा दी।

पति बचाने को बदले बयान

महिला नदी में कूदी तो लोगों ने उसे नदी से निकालकर लोगों ने उसकी बेटी को अस्पताल भेजा कर उसके पति को जानकारी दी। घंटों बीत जाने पर महिला के ससुर तो मौके पर पहुंच गये लेकिन उसका पति नहीं आया। जब लोग कार्रवाई की बात करने लगे और पति को जेल कराने की बात कही तो महिला ने तुरंत बयान बदल दिए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.