सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी के सदमे से मौत के मामले में प्रयागराज पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित

harshita's picture

RGA न्यूज़

पुलिस ने पीड़ित पत्नी की ओर से एफआइआर लिखकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया

राजेश वर्मा से आरोपित मृत्युंजय कुमार ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी की थी। सरकारी नौकरी का सपना पूरा होने की बजाय ठगी होने से राजेश को ऐसा आघात पहुंचा कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी

प्रयागराज, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी से सदमे से पीड़ित की मौत के मामले में अब पुलिस ने एक्शन लिया है। नैनी थाने की पुलिस ने पीड़ित पत्नी की ओर से एफआइआर लिखकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भी भेज दिया गया है।

12 लाख रुपये की ठगी का है मामला

नैनी थाने की पुलिस के मुताबिक चकदौंदी मोहल्ला निवासी रेखा वर्मा के पति राजेश वर्मा से आरोपित मृत्युंजय कुमार ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी की थी। सरकारी नौकरी का सपना पूरा होने की बजाय ठगी होने से राजेश को ऐसा आघात पहुंचा कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद बेसहारा रेखा ने जब मृत्युंजय से अपने 12 लाख रुपये की मांग की तो वह पैसे लौटाने की बजाय धमकियां देने लगा। इतना ही नहीं, आरोप है कि रेखा और उनके साथ ही महिलाओं ने पैसे लौटाने का दबाव बनाया तो उनके साथ बदसलूकी भी की गई। पिछले दिनों बड़ी संख्या में महिलाओं ने नैनी थाने को घेरकर पुलिस पर उदासीनता तथा पीड़ित परिवार की बजाय आरोपित का साथ देने का आरोप लगाया। अफसरों तक बात पहुंची तो मुकदमा लिखकर कार्रवाई का आदेश दिया गया। पुलिस ने अफसरों के आदेश पर मुकदमा लिखा। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित चकदौंदी मोहल्ला निवासी मृत्युंजय कुमार पुत्र कुलदीप को लेप्रोसी चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे से पुलिस ने मंगलवार की सुबह तीन लोगों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सनी उर्फ सोनू पुत्र अफसर अहमद उर्फ बग्गड़ निवासी हल्दी खुर्द, मोहम्मद साहेब उर्फ पोलो पुत्र रुखसार अहमद और सुशील कुमार चमार पुत्र बैजनाथ निवासी दमंडी का पूरा मुंगारी निवासी को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। उनके कब्जे से 10 अदद सरिया 3 सूद, 6 अदद लोहे का फरमा, एक अदद सरिया कटर मशीन, 4 अदद वाहन चेक, एवं एक अदद टेबलेट बरामद किया गया। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सनी उर्फ सानू के खिलाफ औद्योगिक थाने में तकरीबन 19 आपराधिक मुकदमेंं दर्ज है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.