
RGA न्यूज चंडीगढ़
हरियाणा सरकार एशियाई खेलों में कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को तीन करोड़ रुपये देकर सम्मानित करेगी। गोल्ड जीतने पर सीएम मनोहर लाल व खेल मंत्री अनिल विन ने पूनिया को ट्वीट कर बधाई दी है।
मनोहर लाल और विज ने एशियाई खेलों में कुश्ती के 65 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को पहला स्वर्ण दिलाने पर पूनिया की न केवल पीठ थपथपाई, बल्कि खेल नीति अनुसार 3 करोड़ के इनाम की घोषणा भी कर दी।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि यह भारत के लिए गौरवमयी क्षण है। पुनिया ने देश के साथ ही हरियाणा का नाम भी रोशन किया है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।