इंदिरा आवास के नाम पर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, लालच में फंसकर गवां सकते जमा-पूंजी, ऐसे हुआ खुलासा

harshita's picture

RGA न्यूज़

रोह थाना पुलिस के हत्‍थे चढ़े दो साइबर ठग। 

ऑनलाइन करने के नाम पर मोबाईल पर ओटीपी भेजता था। इस दौरान कई लोगों का खाता खाली कर दिया। सोमवार पुन दोनों युवक रायनगर में और लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए पहुंचा था कि ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया

 रोह (नवादा)। रोह थाने के मरूई पंचायत के रायनगर में इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर खाते से पैसा उड़ाने वाले दो साइबर अपराधी को रोह पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार दोनो युवक वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर राजापुर गांव के रविकांत कुमार पिता नवीन सिंह और बेलधा गांव के सीताराम कुमार पिता संजय सिंह शामिल हैं।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपी रायनगर में इंदिरा आवास दिलाने के नामपर लोगों से आधार कार्ड और पासबुक की मांग करता था। इस दौरान ऑनलाइन करने के नाम पर मोबाईल पर ओटीपी भेजता था। इस दौरान कई लोगों का खाता खाली कर दिया। सोमवार पुन: दोनों युवक रायनगर में और लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए पहुंचा था कि ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया।

लाला राजवंशी के खाते से लगभग दस हजार की निकासी कर लिया था। और कई लोगों के खाते से राशि निकलने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि वारिसलीगंज के अलावा प्रखंड क्षेत्र के गांवों में इन दिनों साइबर अपराध का धंधा खूब फलफूल रहा है। जिसके कारण प्रतिदिन दर्जनों लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं।

साइबर ठगी में काफी संख्या में युवा वर्ग शामिल हैं। इतना ही नहीं दस से बारह साल के बच्चे भी इस कार्य में लिप्त होकर अपना भविष्य चौपट कर रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.