हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह में शामिल और कई के नाम उजागर, नकेल कसने को तलाश तेज़

harshita's picture

RGA न्यूज़

मुजफ्फरपुर में ग‍िरफ्रतार बदमाशों से पूछताछ। 

पूछताछ में फरार चल रहे आधे दर्जन लुटेरों के नाम सामने आए है। इन सभी पर नकेल कसने को विशेष टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात भी मोतीपुर व पानापुर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई।

मुजफ्फरपुर, पश्चिमी क्षेत्र के हाइवे समेत अन्य सड़कों पर लूटपाट करने वाले गिरोह के लुटेरों के गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में और कई के नाम सामने आए है । बता दें कि विशेष टीम ने लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया था । इनके द्वारा लूटपाट के दौरान हत्या भी कर दी गई थी। पूछताछ में फरार चल रहे आधे दर्जन लुटेरों के नाम सामने आए है । इन सभी पर नकेल कसने को विशेष टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात भी मोतीपुर व पानापुर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। मगर और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी । बता दें कि मोतीपुर व आसपास के इलाकों में इस गिरोह के लुटेरों द्वारा लूटपाट के साथ हत्या की घटनाओं को अंजाम देकर उत्पात मचाया जा रहा था। घटना की गुत्थी सुलझाने को एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया था । इसमें एक बोचहां प्रखंड का कर्मी भी शामिल है। इन सभी के पास से आर्म्स व अन्य सामान बरामद किया गया था । गिरफ्तार किए गए लुटेरों में ओमप्रकाश, निखिल कुमार व अनिल कुमार भगत समेत पांच अपराधी शामिल है । इन सभी ने पूछताछ में अपराध कबूल करते हुए कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के लुटेरों द्वारा घूम-घूमकर कई वारदातों को अंजाम दिया गया है। पूर्व की कई घटनाओं में संलिप्तता सामने आई है। इसके मददेनजर जल्द ही इन सभी को पूर्व के मामलों में रिमांड पर लेने की कवायद की जाएगी। इसके लिए कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर रिमांड पर लेकर अन्य मामलों को निष्पादन कराया जाएगा। साथ ही शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद भी की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.