

RGA न्यूज़
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा के लिए परीक्षा फार्म भरा जाना शुरू हो गया है।
राज्य के संस्कृत विद्यालय से पढऩे वाले विद्यार्थी मध्यमा वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए परीक्षा सह रजिस्ट्रेशन फॉर्म आठ जुलाई से भर सकेंगे। यह एक सितंबर तक भरा जाएगा। इस बाबत बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना ने अधिसूचना जारी कर दी।
पटना : राज्य के संस्कृत विद्यालय से पढऩे वाले विद्यार्थी मध्यमा वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए परीक्षा सह रजिस्ट्रेशन फॉर्म आठ जुलाई से भर सकेंगे। यह एक सितंबर तक भरा जाएगा। इस बाबत बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना ने अधिसूचना जारी कर दी।
बोर्ड के परीक्षा प्रभारी भवनाथ झा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के साथ रजिस्ट्रेशन सह परीक्षा फॉर्म स्कूलों में भरे जाएंगे। बोर्ड के 272 सरकारी संस्कृत स्कूल एवं लगभग 900 निजी स्कूल संचालित हैं। निजी स्कूल सरकारी स्कूल के माध्यम से अपना परीक्षा प्रपत्र भरवा कर भेजेंगे। वार्षिक परीक्षा 2021 में लगभग 8700 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इन सभी का प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को भेज दिया गया। अब वहां से संबंधित स्कूल प्रमाण पत्र मंगवा कर कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन करते हुए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे।
छात्रों को देना होगा आधार कार्ड
वार्षिक मध्यमा परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब आधार कार्ड देने होंगे। इस वर्ष से इसे अनिवार्य किया गया है। बताया जाता है कि काफी संख्या में छात्रों के जन्म तिथि व अन्य चीजों में गलतियां रह जाती थीं। इसको देखते हुए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाया गया है।
प्रमाण पत्र में त्रुटि पर 15 तक करें आपत्ति
परीक्षा प्रभारी ने बताया कि वार्षिक परीक्षा 2021 के प्रमाण पत्र में यदि विद्यार्थियों के नाम व अन्य किसी चीजों में त्रुटि रह गई हो तो वह 15 जुलाई तक स्कूल में अपना आपत्ति दर्ज कराएंगे। इसके बाद प्राचार्य इसे बोर्ड को भेजेंगे। जहां सुधार कर बोर्ड की ओर से फ्रेश प्रमाण पत्र भेजा जाएगा।
स्क्रूटनी के लिए 20 तक करें आवेदन
वार्षिक मध्यमा परीक्षा 2021 के परीक्षाफल से असंतुष्ट अभ्यर्थी अपने दो विषयों की कापी को स्क्रूटनी करा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड की ओर से 20 जुलाई तक समय निर्धारित की गई है। एक विषय के लिए दो सौ रुपये निर्धारित किए गए हैं।