आलू सस्ता और हरी सब्जियां महंगी, ऐसे हुआ ये सब

harshita's picture

RGA न्यूज़

आलू सस्ता और हरी सब्जियां महंगी , पिछली साल की तुलना में आलू सस्ता है।

पिछली साल आलू से मोटा मुनाफा कमा चुके किसानों को अब आलू के भाव में मंदी टेंशन बढ़ा रही है। पिछली साल की तुलना में इस बार फुटकर में 20-25 रुपये प्रति किलो सस्ता बिक है। उधर भाव बढ़ने के इंतजार में किसान आलू की निकासी नहीं कर रहे हैं।

हाथरस:- पिछली साल आलू से मोटा मुनाफा कमा चुके किसानों को अब आलू के भाव में मंदी टेंशन बढ़ा रही है। पिछली साल की तुलना में इस बार फुटकर में 20-25 रुपये प्रति किलो सस्ता बिक रहा है। उधर, भाव बढ़ने के इंतजार में किसान आलू की निकासी नहीं कर रहे हैं। अभी तक एक चौथाई आलू की कोल्ड स्टोर से निकासी नहीं हुई है। वहीं हरी सब्जियों का दाम महंगे चल रहे हैं।

आलू की पैदावार बढ़े पैमाने पर

जनपद में आलू की पैदावार बढ़े पैमाने पर करते हैं। सादाबाद व सासनी तहसील में आलू का उत्पादन अधिक होता है। यहां चिप्सोना, 3797, शुगर फ्री, टी-7, सूर्या, कुफ्री प्रजाति के आलुओं की मांग रहती है। पिछली साल आलू फुटकर 60 रुपये प्रति किलो तक बिक गया था। इससे आलू उत्पाद किसानों की अच्छी कमाई हुई थी। इसे देखते हुए इस बार भी किसानों ने बड़ी तादाद में आलू का उत्पादन किया है। किसान आज भी इस इंतजार में हैं कि आलू के दाम बढ़ सकते हैं मगर उनकी उम्मीदों के हिसाब से हालात विपरीत चल रहे हैं। कोरोना काल के कारण लाकडाउन के कारण व्यावसायिक स्तर पर आलू की मांग कर रही है। हालांकि सहालग के साथ होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा, चाट की दुकानें खुल चुकी हैं लेकिन उतनी खुलकर मांग नहीं आ रही है। बाहर से भी मांग नहीं आ रही है। इसका असर आलू के भावों पर पढ़ रहा है। जानकार बताते हैं कि फुटकर में इन दिनों में आलू के भाव 35-40 रुपये प्रति किलो तक रहे थे लेकिन अब 15 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। आढ़ती दीपक गुप्ता ने बताया कि कोरोना के कारण लगे लाकडाउन के कारण बाहर और स्थानीय स्तर पर आलू की मांग कम हुई है। पिछली साल की तुलना में आलू सस्ता है।

हरी सब्जियां बिक रही महंगी

आजकल हरी सब्जियां महंगी होती जा रही है। टमाटर 25-30 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। बैंगन चालीस रुपये प्रति किलो है वहीं तोरई 30 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। धनिया दो सौ रुपये प्रति किलो व हरी मिर्च 80 रुपये किलो बिक रही हैं। गोभी 60-80 रुपये प्रति किलो बिक रही है। प्याज एक बार फिर महंगी हो गई है। इस समय 30 रुपये किलो बिक रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.