लालू के करीबी जगदानंद का बिहार RJD अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा! पार्टी ने क्‍या कहा, जानिए

harshita's picture

RGA न्यूज़

जगदानंद सिंह एवं लालू प्रसाद शदव। 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी जगदानंद सिंह के पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की खबर फैल गई है। इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। डैमेज कंट्रोल के प्रयासो के बीच आरजेडी ने इसे गलत बताया है

पटना, बिहार की सियासत से जुड़ी यह आज की सबसे बड़ी खबर है। दोपहर बाद राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के पद से इस्तीफा देने की खबर से हड़कम्‍प मच गया। बताया गया कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasd Yadav) ने इसे मंजूर नहीं करते हुए उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया है। इस बीच आरजेडी ने जगदानंद सिंह के इस्‍तीफा से तो जगदानंद सिंह ने भी इसपर कोई बयान देने से इनकार कर दिया है। कहा जा रहा है कि जगदानंद सिंह की नाराजगी लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को लेकर है। इस बीच बताया जा रहा है कि डैमेज कंट्रोल (Damage Control) की कवायद शुरू हो गई है।

जगदानंद का आरजेडी प्रदेश अध्‍यक्ष पद से इस्तीफा! 

आज दोपहर बाद यह खबर फैली कि जगदानंद सिंह ने आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताया है। बताया जा रहा है कि जगदानंद सिंह आरजेडी के 25वें स्‍थापना दिवस समारोह के दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा मंच से उनका नाम लेते हुए शिकायती लहजे में की गई बात से नाराज हैं। जब तेज प्रताप के कहने पर जगदानंद सिं‍ह को छोड़ कर सभी नेताओं ने हाथ उठाया तो तेज प्रताप ने कहा था कि 'चाचा नाराज हैं।' किसी का नाम लिए बिना तेज प्रताप ने मंच से यह भी कहा था कि वे पार्टी में भौंकने वालों की परवाह नहीं करते हैं। कहा जा रहा है कि जगदानंद सिंह उस दिन के घटनाक्रम से बेहद असहज हैं। इसे उनके इस्‍तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है।

आरजेडी का इस्‍तीफा से इनकार, जगदानंद सिंह मौन

उधर, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने जगदानन्द सिंह के इस्तीफे से इनकार करते हुए कहा है कि किसी ने साजिश के तहत यह अफवाह फैला दी गई है। हालांकि, जगदानंद सिंह ने इस संबंध में पूछने पर कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं कहा। 

लालू सरकार में रह चुके मंत्री, परिवार के हैं करीबी

जगदानंद सिंह बक्सर से सांसद और रामगढ़ से विधायक रहे हैं। वे लालू प्रसाद यादव की सरकार में जल संसाधन मंत्री भी थे। उन्‍हें लालू परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। उनकी छवि एक अनुशासन प्रिय, ईमानदार और कर्मठ राजनेता की भी है। हालांकि, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से उनकी नहीं बनती है और यह बात कई बार सार्वजनिक भी हो चुकी है। जगदानंद सिंह ने हमेशा इसे पारिवारिक मामला बताया 

अघ्‍यक्ष बना लालू ने की सवर्णों को साधने की कोशिश

बिहार की सियासत में जगदानंद सिंह को आरजेडी का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाकर लालू प्रसाद यादव ने उस समय बड़ी चाल चली थी, जिस समय सवर्ण आरक्षण बिल के विरोध के कारण पार्टी को सवर्णों की नाराजगी झेलनी पड़ रही थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। यहां तक कि रघुवंश प्रसाद सिंह सहित कई बड़े नेता भी चुनाव हार गए थे। ऐसे में जगदानंद सिंह को पार्टी का प्रदेश अध्‍यक्ष बना लालू ने यह संदेश देने की कोशिश की थी कि आरजेडी सवर्णों के खिलाफ नहीं है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.