अब जमकर ले सकते हैं दशहरी आम का स्वाद, 28 से 32 रुपये किलो पटना की थोक मंडी में आया भाव

harshita's picture

RGA न्यूज़

पटना में आम की आमद में वृद्धि हो गई है। 

थोक फल मंडी बाजार समिति में आम की आमद में भारी वृद्धि हुई है। पिछले सप्ताह तक आम की आमद जहां 70 टन थी यह बढ़कर सीधे 250 टन हो गई है। न्यूनतम भाव 28 से 32 रुपये और अधिकतम 30 से 40 रुपये किलो पर आ गया है।

 पटना : थोक फल मंडी बाजार समिति में आम की आमद में भारी वृद्धि हुई है। पिछले सप्ताह तक आम की आमद जहां 70 टन थी, यह बढ़कर सीधे 250 टन हो गई है। आमद बढ़ने से न्यूनतम भाव 28 से 32 रुपये और अधिकतम 30 से 40 रुपये किलो पर आ गया है। 

आम की आमद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अधिक हो रही है। यहां से मालदह आ रहा है। इसका थोक भाव 32 से 40 रुपये किलो है। इसी तरह, दशहरी का भाव भी 30 से 35 रुपये किलो है। कम पका हुआ दशहरी 28 रुपये किलो बिक रहा है। थोक मंडी के व्यवसायी राकेश कुमार ने कहा कि आम की आमद तेजी से बढ़ी है। मौसम साफ है इसलिए खुदरा बिक्री के लिए उठाव भी मजबूत है। स्थानीय के साथ ही जिलों के खुदरा व्यापारी भी बड़े पैमाने पर आम की खरीदारी कर रहे हैं। खुदरा बाजार में आम का भाव 50 से 70 रुपये किलो के बीच है।

राकेश कुमार ने कहा कि बारिश की वजह से आम का रंग हरा से काला पड़ गया है। इसे जल्द बेचना होगा नहीं तो सडऩे लगेगा। इसीलिए आम का भाव नियंत्रित चल रहा है। अभी दस दिनों तक आम की आमद की रफ्तार बनी रहेगी। इसके बाद भाव अचानक तेज हो जाएगा। 

सेब का भाव स्थिर, नाशपाती में गिरावट 

हिमाचल प्रदेश से सेब की आमद अभी भी 10 से 15 टन ही प्रतिदिन हो रही है। इसलिए थोक मंडी में ही सेब 100 रुपये किलो बिक रहा है। खुदरा में यह 120 रुपये किलो है। नाशपाती की पंजाब से आमद कुछ बढ़ी है। 30 से 40 टन इसकी आमद प्रतिदिन हो रही है। इसलिए इसका थोक भाव 70 से गिरकर 40 से 50 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। खुदरा में यह 50 से 60 रुपये किलो बिक रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.