एसजीपीसी कर रही हरियाणा के गुरुद्वारों से भेदभाव, ऐसा नहीं होने देंगेः बलजीत सिंह दादुवाल

harshita's picture

RGA न्यूज़

फतेहाबाद के रतिया की ग्लोबल एकेडमी में प्रेसवार्ता संबोधित करते बलजीत सिंह दादुवाल।

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान फतेहाबाद पहुंचे। रतिया के गांव भूंदड़ा में गुरुद्वारे का निरीक्षण किया। गुरुद्वारे को 1 लाख रुपये मरम्मत के लिए दिए। इस दौरान एसजीपीसी पर भी आरोप लगाए। किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी बोले।

फतेहाबाद। हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादुवाल ने कहा कि एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) हरियाणा के गुरुद्वारों के साथ भेदभाव कर रही है। लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। हरियाणा के गुरुद्वारों की कमान हरियाणा में ही रहे, इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा रखी है। इस पर सुनवाई 22 जुलाई को होनी है। 

दादुवाल फतेहाबाद के रतिया के गांव भूंदड़ा में गुरुद्वारे का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने गुरुद्वारे के निर्माण के लिए गुरुद्वारा कमेटी को एक लाख रुपये व गुरुद्वारे के गुबंद के नीचे दबकर मारे गए मिस्त्री के परिवार को 50 हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी। इसके बाद उन्होंने रतिया नए बस स्टैंड के साथ पालिका बाजार में ग्लोबल एकेडमी में एक प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया। 

भूंदड़ा के गुरुद्वारे को मिले मात्र 2 लाख

दादुवाल ने बताया कि हरियाणा के गुरुद्वारों का सालाना टर्नओवर 150 करोड़ है। यह पैसा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को जाता है। लेकिन, जब हरियाणा के गुरुद्वारों की मरम्मत आदि की बात आती है तो उनसे भेदभाव किया जाता है। इसका एक उदाहरण गांव भूंदड़ा का गुरुद्वारा है। यहां एसजीपीसी ने मात्र 2 लाख रुपये दिए। जबकि संगरूर के एक गुरुघर में आग लगी तो वहां पर 10 लाख रुपये दिए गए।

हरियाणा के पांच गुरुद्वारों में खुलेंगी लैब

ददुवाल ने कहा कि उनकी कमेटी हरियाणा में धर्म प्रचार के साथ-साथ सामाजिक कार्य में लगी हुई है। जल्द ही प्रदेश के पांच गुरुद्वारों रतिया, थड़ा साहब यमुनानगर, दादुवाल, असंध व चीका में लैब खोली जाएंगी। इन लैबों में 2 हजार रुपये का टेस्ट मात्र 50 रुपये तथा 500 रुपये का टेस्ट मात्र 10 रुपये में होगा। यहीं पर सिलाई सेंटर व कंप्यूटर सेंटर खोल जाएंगे, जहां पर लड़कियों को मुफ्त सिलाई-कढ़ाई व कंप्यूटर ज्ञान दिया जाएगा।

किसान आंदोलन पर सीएम से की बात 

उन्होंने किसान आंदोलन और मुख्यमंत्री के साथ बातचीत के सवाल पर बताया कि वह किसानों की कमेटी से मिलकर हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्र सरकार और किसानों के बीच वार्ताकार की भूमिका निभाकर इस आंदोलन का हाल निकलवाएं। मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया था कि वे केंद्र सरकार से कहें की बिना किसी शर्त किसानों से बात करें और इस मसले का हल निकलवाएं। इस अवसर पर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष स्वर्ण सिंह, गुरचरण सिंह चिम्मो, गुरजीत ओलख, मनजोत कौर, कश्मीर सिंह, जसमीत सिंह सहित अनेक सिख समाज के लोग उपस्थित थे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.