RGA न्यूज़
साइबर ठग ने अंबाला में तीन लोगों से ठगी की।
सावधान रहें किसी को बैंक खाते या ईवॉलेट से जुड़ी जानकारी न दें। कुरुक्षेत्र में साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं। ठग ने खाते की डिटेल और ईवॉलेट के जरिए सैनिक सहित दो लोगों के साथ 33 हजार रुपये की ठगी है।
कुरुक्षेत्र, साइबर ठगों ने एक सैनिक सहित दो लोगों के साथ आनलाइन 33 हजार रुपये ठगी कर ली। पुलिस ने एक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है, जबकि सैनिक की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
पहले मामले में गांव रतगल में किराये के मकान में रह रहे कौशल सैनी ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सात जुलाई को सुबह सवा सात बजे उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को पंडित जी बताया। उसे बताया कि उसने किसी से 25 हजार रुपये लेने हैं। उसके फोन में आनलाइन पैसे लेने की सुविधा नहीं है। उसे बताया कि वह ये पैसे उसके खाते में आनलाइन डलवा रहा है। आरोपित ने बताया कि आता-जाता वह उससे पैसे ले लेगा।
आरोपित ने पहले उसके खाते में दो रुपये का बाउचर भेजा और उसके बाद दो बार में 10-10 हजार रुपये के दो बाउचर आए।उसने अपनी सहमति से आरोपित के फोन नंबर पर 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे पता चला कि उसके साथ किसी ने धोखाधड़ी की है और उसके खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए हैं। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच एएसआइ हरजीत सिंह को सौंपी है। एएसआइ हरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में साइबर सैल की मदद ले रही है।
वहीं दूसरे मामले में पीएनबी कालोनी निवासी जम्मू में तैनात भारतीय सेना के सैनिक शिवचरण ने सुभाष मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दी कि उसके पास किसी अनजान व्यक्ति ने फोन किया। आरोपित ने उसे बातों में लगा कर ओटीपी नंबर पूछ लिया। जिसके बाद उसके खाते से 13 हजार रुपये निकल गए। शिकायत में बताया कि आरोपित ने खाते से पहले 1500, फिर 5000, फिर 1500 व 5000 रुपये निकाल लिए। यह निकासी एक बार बेंग्लुरु व तीन बार में नोयडा में पैसे निकले हैं