यूनानी चिकित्साधिकारी पद की स्क्रीनिंग परीक्षा 25 जुलाई को, प्रवेश पत्र कर दिया गया है जारी

harshita's picture

RGA न्यूज़

सिर्फ लखनऊ में आयोजित की जाएगी यूनानी चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018

आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि विज्ञापन में अभ्यर्थियों की योग्यता तय की गई है जो उस मानक का पालन नहीं करेगा उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। प्रवेश पत्र के साथ अपनी दो फोटो व आइडी प्रूफ की मूल तथा छायाप्रति भी साथ लाना अनिवार्य है।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने यूनानी चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 25 जुलाई को लखनऊ में आयोजित की जाएगी। लोकसेवा आयोग के अलीगंज में सेक्टर 'डीÓ स्थित कार्यालय के परीक्षा भवन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दिन में 11 से एक बजे परीक्षा आयोजित होगी। आयोग ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया। अभ्यर्थियों को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।

मानक का पालन नहीं तो अभ्यर्थन निरस्त

लोकसेवा आयोग ने यूनानी चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2018 के तहत यूनानी चिकित्साधिकारी के 25 पदों की भर्ती निकाली थी। अभ्यर्थियों से एक नवंबर 2018 तक आनलाइन आवेदन लिया गया। कुल 2053 आवेदन हुए हैं। आवेदकों को स्क्रीनिंग परीक्षा में सशर्त (औपबंधिक) रूप से शामिल करने का निर्णय लिया है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि विज्ञापन में अभ्यर्थियों की योग्यता तय की गई है, जो उस मानक का पालन नहीं करेगा, उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ अपनी दो फोटो व आइडी प्रूफ की मूल तथा छायाप्रति भी साथ लाना अनिवार्य है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.