![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_06_2021-bjp_21771174_2.jpg)
RGA न्यूज़
सांसद ही नहीं बीजेपी के विधायक भी खुद को अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाने की होड़ में लगे हैं।
सांसद ही नहीं विधायक भी खुद को अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाने की होड़ में लगे हैं। इसके लिए वह इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों का भी सहारा ले रहे हैं। क्षेत्र में कार्यकर्ताओं संग बैठक की भी तस्वीर फेसबुक या ट्विटर पर साझा की जा रही हैं।
प्रयागराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया। बहुत से नए चेहरों को स्थान देने के साथ ही कई पुराने बड़े चेहरों को हटाया भी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के लिए काम बड़ा है न कि कोई चेहरा, इसी नीति के तहत यह कदम उठाया गया। इसे देखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिया को बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
सांसद व विधायकों में सक्रियता दिखाने की मची होड़
सांसद ही नहीं विधायक भी खुद को अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाने की होड़ में लगे हैं। इसके लिए वह इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्मों का भी सहारा ले रहे हैं। मसलन यदि क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तो भी उसकी तस्वीर फेसबुक या ट्विटर पर साझा की जा रही हैं। किसी के घर शोक संवेदना के लिए पहुंचे तो भी उसे उजागर किया जा रहा है।
2022 विधानसभा चुनाव के लिए टिकट निर्धारण
पार्टी सूत्रों का कहना है कि संगठन हर स्तर पर निगरानी कर रहा है। सभी के रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहे हैं। खासकर विधायकों के कार्यों का भी मूल्यांकन जल्द किया जाएगा। उन्हीं के आधार पर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट का भी निर्धारण होगा। कभी भी संगठन के स्तर पर मुल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जिस तरह से कैबिनेट विस्तार से पहले सभी विभागों के मंत्रियों का प्रेजेंटेशन हुआ उसी तरह विधायकों को भी देना पड़ सकता है। सभी को अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों का ब्योरा भी देना होगा। यह भी बताना होगा कि किस कार्य का क्या प्रभाव पड़ा। जनता ने उसे नकारा या सराहा। यही वजह है कि अब सभी जनप्रतिनिधि विशेष रूप से सतर्क हैं।