हादसों का शनिवार: बिहार के सहरसा, मधेपुरा, बांका और जमुई में डूबने से 7 मौतें

harshita's picture

RGA न्यूज़

बिहार में डूबने से 7 मौतें, मातमी चित्कार से गूंज उठे पीड़ित परिवार।

इसे हादसों का शनिवार ही कहा जाएगा जब बिहार के महज चार जिलों में डूबने से 7 मौतें हो गईं। सबसे ज्यादा दो-दो मौतें सहरसा बांका और मधेपुरा में हुईं हैं। इन मौतों में एक आठ वर्ष की मासूम बच्ची भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर। बिहार में इन दिनों सभी नदियां उफान पर हैं। ऐसे में डूबने से हो रही मौतों की खबर हर रोज सामने आ रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डूबने से 7 मौतें हो गईं। वहीं, गड्ढों में जलजमाव के चलते भी हादसे हो रहे हैं। सहरसा में डूबने से जहां दो सगे भाइयों की मौत हो गई, तो वहीं मधेपुरा में एक 8 वर्ष की मासूम और एक युवक की मौत की खबर है। बांका में भी डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

सगे भाइयों की डूबने से मौत

सहरसा में कोसी की उपधारा खोनमा धार में डूबने से दो किशोर की मौत हो गयी। मामला जिले के नवहट्टा प्रखंड के खरका तेलवा पंचायत के ओरिया गांव का है। यहां खोनमा धार में डूबने से उदय यादव के पुत्र विवेक एवं सौरव की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

धेपुरा में दो की मौत

मधेपुरा में शनिवार को डूबने से बच्ची सहित दो व्यक्ति की मौत हो गई। चौसा प्रखंड के फुलौत में जहां नदी में डूबने से युवक की मौत हुई है। वहीं घैलाढ़ में आठ वर्षीय बच्ची की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

पहली घटना चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत पश्चिमी पंचायत के तिरासी टोला की है। जहां पुरैनी प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत के मधतपुर बासा के प्रशांत कुमार की मौत नदी में डूबने से हो गई। शव मिलने के बाद सूचना ओपीध्यक्ष अनिल कुमार यादव को दी गई। जानकारी के अनुसार युवक जगदीशपुर में श्रृंगार का दुकान चलाता था। जो शुक्रवार की रात्रि को फुलौत पश्चिमी पंचायत स्थित पनदही बासा निवासी रंजन सिंह के यहां जा रहा था। वहीं जाने के दौरान फुलौत के तिरासी टोला में बाढ़ के पानी के प्रवेश करने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत परमानपुर ओपी क्षेत्र के बरदाहा की है। यहां आठ वर्षीय काजल कुमारी का मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। उपेंद्र कुमार की पुत्री काजल कुमारी अपने दादा सियाराम यादव के साथ भैंस चराने के लिए बहियार गई थी। तेज धूप के कारण दादा ने काजल को घर भेज दिया। घर जाने के दौरान बहियार में जेसीबी मशीन से खेत से मिट्टी काटी गई,जिसमें पानी भरा था। इसी में पैर फिसलने से बच्ची डूब गई।

जमुई में डूबने से एक की मौत

 संवाद सूत्र, सोनो(जमुई)। थाना क्षेत्र के अगहरा तहबला में कुआं में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान अगहरा तहबला निवासी 56 वर्षीय मुन्ना यादव उर्फ ढोकल यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक मुन्ना यादव शुक्रवार की रात शौच के लिए घर से निकला और कम दिखाई देने के कारण घर के समीप स्थित गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह में स्वजन मुन्ना को नहीं देख खोजबीन करने लगे। इसी दौरान कुएं में मृतक मुन्ना की गमछी दिखाई दी।

इसके बाद स्वजनों ने कुएं में तलाश शुरू की और मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ उपेंद्र कुमार सिंह, एसआइ विजय कुमार सिंह, पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक की लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।

बांका में दो बच्चों की मौत

संवाद सूत्र,कटोरिया (बांका) : थाना क्षेत्र के कठौन पंचायत के तेलंगवा गांव में शनिवार शाम बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक गांव के ब्रह्मदेव यादव की पुत्री शिनू कुमारी (8 वर्ष) एवं सीताराम यादव का पुत्र गोलू कुमार (7 वर्ष) शामिल हैं।

स्वजनों ने बताया कि गांव के अन्य बच्चों के साथ दोनों बच्चे बांध के बगल मैदान में खेलने के लिए गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से दोनों बच्चे पोखर में गिर गए। मौके पर मौजूद अन्य बच्चों द्वारा हो- हल्ला करने पर स्वजन सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा दोनों को पोखर से बाहर निकालकर इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक कृपा सिंधु द्वारा जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

नाले में गिरा बाइक सवार चोटिल

संवाद सूत्र, बैजनाथपुर ( सहरसा): बैजनाथपुर चौक स्थित एनएच 107 सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पुलिस शिविर के पास सड़क किनारे कच्चे नाले का निर्माण कर छोड़ दिये जाने से दुर्घटना हो रही है। शनिवार को बाइक सवार युवक एक ट्रक से साइड लेने क्रम में कच्चे नाले के गड्ढे में गिर गया। जिसमें बाइक चालक व सवार को मामूली चोट आई।

लोगों का कहना है कि संवेदक की मनमानी से बैजनाथपुर चौक पर घटनाएं घटती रहती है। दो सप्ताह पूर्व बैजनाथपुर चौक पर सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। लोगों ने बताया कि बीपी मंडल गोलंबर, सब्जी मंडी समेत अन्य मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाया तो गया। लेकिन एक-दो दिन बाद फिर से सड़क पर ही दुकानें सजने लगी है। जिस कारण रास्ता संकीर्ण होने से भी परेशानी बढ़ गयी है।

पुलिस ने भरवाया गड्ढा

बैजनाथपुर पुलिस ने ईटहार गांव वार्ड नंबर सात में पानी भरे छह फीट के गड्ढ़े को भरवाया। शिविर प्रभारी मजबुद्वीन अहमद ने अपनी मौजूदगी में कार्य कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व लक्ष्मी मुखिया के तीन वर्षीय पौत्र की मौत इसी गड्ढ़े में डूबने से हो गयी थी।

चिमनी मालिकों द्वारा छह से सात फीट किसानों के खेतों का मिट्टी काट लिया गया है। जिससे कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी की घटना घट सकती हैं। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जेसीबी मशीन मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। कुछ जगहों पर संवेदको ने सड़क निर्माण को लेकर मिट्टी कटाई जा रही है। जिस कारण बनें गड्ढ़े में पानी लगने से दुर्घटना हो रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.