![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_07_2021-atm_21820250.jpg)
RGA न्यूज़
केनरा बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बना लिया।
एटीएम का मानीटर तोड़ा। कैश का मिलान कर रहे बैंक अधिकारी। मौके पर पहुंची पुलिस बैंक के अधिकारियों को बुलाया। रात में एटीएम में लगा रहता है ताला। सुबह ग्रामीणों ने एटीएम का शटर उठा देखकर पुलिस को दी थी सूचना
आगरा, पांच माह पहले बदमाशों ने इरादत नगर के खेड़िया गांव स्थित बैंक में दिनदहाड़े डाका डाला था। अब शनिवार देर रात बैंक के बाहर स्थित एटीएम को निशाना बना लिया। एटीम को तोड़कर कैश चोरी करने की कोशिश की गई। रविवार सुबह जानकारी होने पर पुलिस और बैंक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एटीएम से कितना कैश गया है? इसकी जानकारी के लिए एटीएम में कैश मिलान किया जा रहा है।
राजस्थान बार्डर पर स्थित खेड़िया गांव में केनरा बैंक के बाहर ही एटीएम है। रात में इस एटीएम में ताला लगा रहता है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने इसका शटर उठा देखा। अंदर एटीएम में भी तोड़फोड़ की गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद इंस्पेक्टर इरादत नगर गौरव सबरवाल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को भी बुला लिया। इंस्पेक्टर इरादत नगर का कहना है कि बदमाशों ने एटीएम तोड़ा है। इससे कैश चोरी हुआ है या नहीं? अभी तक इसकी जानकारी नहीं है। बैंक अधिकारी कैश का मिलान करने के बाद इसकी जानकारी देंगे। बदमाशों ने एटीएम के केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में मिट्टी लगा दी, जिससे उनकी रिकार्डिंग नहीं हो। 15 फरवरी को एटीएम के पास स्थित केनरा बैंक में बदमाशों ने दिनदहाड़े डाका डालकर आठ लाख रुपये लूट लिए थे। इस वारदात को मुकेश ठाकुर गैंग ने अंजाम दिया था। वारदात में शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनके कुछ साथी धौलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किए थे।