RGANEWS
इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश को गौरवांवित करने वाले सौरभ चौधरी को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 50 लाख रुपया देगी। इसके साथ ही 16 वर्ष के इस शूटर को राजपत्रित अधिकारी बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मेरठ के निवासी शूटर सौरभ चौधरी ने आज एशियाड में स्वर्ण पदक जीता है। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। भारत ने जकार्ता एशियाई खेलों में शूटिंग स्पर्धा में यह पहला स्वर्ण पदक जीता है। सौरभ चौधरी का फाइनल में जापान के मत्सुडा से मुकाबला था। सौरभ ने इससे पहले जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद से ही इनका चयन भारतीय शूटिंग टीम में किया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के सौरभ चौधरी को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देने के साथ ही उनके बेहद उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले होनहार सौरभ को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने के साथ ही राजपत्रित पद की नौकरी दी जाएगी। उनका भारत वापस लौटने पर सम्मान भी किया जाएगा।
मेरठ के कलीना गांव के रहने वाले सौरभ ने लंबे समय तक बागपत के शूटिंग रेंज में अभ्यास किया और अब तक तुगलकाबाद में राष्ट्रीय स्तरीय ट्रेनिंग लेते हैं। एशियन गेम्स में 240.7 का स्कोर शूट कर सौरभ ने गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतिस्पर्धा हरियाणा के शूटर अभिषेक वर्मा से रही जिन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता।
सौरभ चौधरी का अंतिम दो में मुकाबला जापान के मत्सुडा से था। जापानी निशानेबाज का दो में से पहला शॉट 8.9 पर जाकर लगा, जिससे भारतीय निशानेबाज को लाभ मिला। सौरभ ने इस मौके का लाभ उठाया और बेहतरीन शॉट मारते हुए गोल्ड पर निशाना साधा। सौरभ ने 240.7 का स्कोर किया। जापान के मत्सुदा टोमोयुकी को सिल्वर मेडल मिला।
सौरभ ने क्वालीफिकेशन के दौरान 99, 99, 93, 98, 98, 99 के शॉट्स जमाते हुए 586 का स्कोर किया और वह शीर्ष पर रहे। उन्होंने तीन बार 99 का स्कोर किया और कोरिया को ओलंपिक में कई मेडल दिला चुके जिन जिंगोह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 584 का स्कोर किया। सौरभ ने इस साल की शुरुआत में 10 मीटर एयर पिस्टल में शूटिंग होप्स जूनियर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 245.5 का स्कोर कर फाइनल जीता था। इससे पहले जर्मनी के सुस में हुए आइएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप के फाइनल में 243.7 का स्कोर किया था, जो जूनियर रिकॉर्ड बना।