![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-gold_and_silver1_21738846_3.jpg)
RGA न्यूज़
सराफा बाजार में चांदी की बढ़ती कीमत से सराफा कारोबार पर कुछ असर पड़ा है।
सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी के रेट में बढ़ोतरी संभावित है क्योंकि इनके दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार और क्रूड आयल की कीमतों पर निर्भर करता है। पिछले कुछ समय से क्रूड आयल की कीमत में तेजी से वृद्धि भी हो रही है।
प्रयागराज, आभूषण प्रेमियों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। अगर आप चांदी के आभूषण बनवाना चाह रहे हैं तो अभी कुछ दिन इंतजार करिए। क्योंकि इस समय चांदी का रेट काफी बढ़ गया है। पिछले करीब एक पखवाड़ा से चांदी के कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला तो बना है। अब चांदी का रेट 72 हजार रुपये किलो तक पहुंचने के लिए बेकरार है। चांदी का रेट 71800 रुपये किलो तक पहुंच चुका है।
पिछले सप्ताह सोने-चांदी का रेट
नौ जुलाई को चांदी का रेट 70500 रुपये किलो, आठ जुलाई को चांदी की कीमत 70800 रुपये किलो, सात जुलाई को 71800 रुपये किलो, छह जुलाई को 71200 रुपये किलो और पांच जुलाई को चांदी की कीमत 71500 रुपये किलो थी। जबकि सोने का मूल्य नौ जुलाई को 49500 रुपये प्रति 10 ग्राम, आठ जुलाई को 49700 रुपये, सात जुलाई को 48500 रुपये, छह जुलाई को 48500 रुपये और पांच जुलाई को 48750 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
अगर पिछले दिनों इन दोनों धातुओं की कीमतों की बात करें तो 28 जून को सोने का दाम 48750 रुपये, 29 जून को सोने का रेट 48500 रुपये, बुधवार 30 जून को सोने का रेट 48500 रुपये और एक जुलाई को सोने का रेट 48700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। दो जुलाई शुक्रवार को सोने का रेट 49200 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
आइए जानें क्या कहते हैं सराफा कारोबारी
इसी प्रकार चांदी का रेट 28 जून को 69500 रुपये, 29 जून को 69500 रुपये, 30 जून को 68500 रुपये, एक जुलाई को 69700 रुपये और दो जुलाई को 69700 रुपये किलो था। तीन जुलाई और चार जुलाई को साप्ताहिक बंदी के कारण सराफा बाजार नहीं खुले थे। सराफा कारोबारियों का कहना है कि सोने और चांदी के रेट में बढ़ोतरी संभावित है, क्योंकि इनके दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार और क्रूड आयल की कीमतों पर निर्भर करता है। पिछले कुछ समय से क्रूड आयल की कीमत में तेजी से वृद्धि भी हो रही है।