![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_06_2021-drowning_21742884_0.jpg)
RGA न्यूज़
पीलीभीत में सेल्फी ले रहा युवक नहर में डूबा, पैर फिसलने से हुआ हादसा
पीलीभीत के माधाेटांडा में सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल जाने से एक युवक खारजा नहर में गिर गया। जिसके बाद वह गहरे पानी में डूब गया। युवक को बचाने के लिए उसके दोस्त ने भी छलांग लगा दी तो वह भी डूबने लगा
बरेली, पीलीभीत के माधाेटांडा में सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल जाने से एक युवक खारजा नहर में गिर गया। जिसके बाद वह गहरे पानी में डूब गया। युवक को बचाने के लिए उसके दोस्त ने भी छलांग लगा दी तो वह भी डूबने लगा। लेकिन मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बचा लिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला है।
इन दिनों उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए आसपास के क्षेत्रों के लोग माधोटांडा क्षेत्र के सायफन पर नहाने के लिए आते हैं। जिस कारण लोगों के डूबने का खतरा लगातार बना हुआ है। शनिवार को भी सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग सायफन पर नहा रहे थे। इस दौरान मुस्तफाबाद निवासी अरबाज (20) पुत्र हनीफ नीचे बह रही खारज़ा नहर किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने के लिए चला गया। तभी अचानक उसक पैर फिसल गया।
जब तक वह खुद काे संभाल पाता तब तक वह नहर की तेज धार में जा गिरा। देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया। अरबाज को बचाने के चक्कर में उसका दोस्त आरिफ भी नहर में डूबने लगा। लेकिन अन्य लोगों ने आरिफ को तो बचा लिया लेकिन अरबाज को नहीं बचा सके। अरबाज के डूबने के बाद मौके पर खासी भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना मिलने पर अरबाज के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद गोताखोरों को लेकर पुलिस भी खारजा नहर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से अरबाज की तलाश की
लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अरबाज के स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि छह दिन पहले भी एक युवक नहर में डूब गया था। बीते दिन ही युवक का शव बरामद किया गया है। लगातार हादसे होने के बाद भी पुलिस कोई कारगर कदम नहीं उठा रही हैं।