बरेली में साेमवार के लिए आएंगी 11 हजार वैक्सीन, स्लाट बुकिंग हुई शुरु, जानिए कहां लगेंगी कितनी वैक्सीन

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में साेमवार काे आएंगी 11 हजार वैक्सीन

कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए रविवार रात स्वास्थ्य विभाग के लखनऊ स्थित मुख्यालय से जिले में वैक्सीन पहुंचेंगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के मुताबिक कुल 11 हजार डोज जिले के लिए भेजी जाएंगी।वैक्सीन लाने के लिए रविवार शाम को एक गाड़ी लखनऊ रवाना की जाएगी

बरेली, कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए रविवार रात स्वास्थ्य विभाग के लखनऊ स्थित मुख्यालय से जिले में वैक्सीन पहुंचेंगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के मुताबिक कुल 11 हजार डोज जिले के लिए भेजी जाएंगी। वैक्सीन लाने के लिए रविवार शाम को एक गाड़ी लखनऊ रवाना की जाएगी। ऐसे में रविवार को छुट्टी के दिन भी जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में डीआइओ डा.आरएन सिंह ने स्टाफ के साथ सेशन प्लान कर दोपहर में स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी। ऐसे में दोपहर करीब सवा 11 बजे के बाद से सोमवार को होने वाले टीकाकरण के लिए स्लाट बुक कर सकेंगे। शहरी क्षेत्र में जहां कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन से टीकाकरण किया जा सकेगा। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में सभी 4900 वैक्सीन डोज कोविशील्ड की रहेंगी। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक टीकाकरण होगा।

शहरी क्षेत्र में यहां लगेंगी 2700 कोविशील्ड डोज 

कविशील्ड और कोवैक्सीन लगाने के लिए जिला प्रतिरक्षण कार्यालय ने अलग-अलग केंद्र बनाए हैं।

कोविशील्ड : अग्रसेन पार्क- 400, ईसीएचएस अस्पताल- 100, बानखाना यूपीएचसी - 200, बाकरगंज- 100, गंगापुरम- 100, घेरजाफरखां- 100, हजियापुर- 100, हरूनगला- 100, मढ़ीनाथ- 100, मौलानगर- 100, नंदौसी- 100, पुराना शहर- 200, पीर बहोड़ा- 100, स्वालेनगर- 100, कैंट जनरल हास्पिटल- 100, एयरफोर्स - 100, जिला अस्पताल (बर्न वार्ड) - 400, रेलवे इज्जतनगर- 200।

शहरी इलाके में इन केंद्रों पर 1500 कोवैक्सीन की डोज 

कोवैक्सीन : इज्जतनगर यूपीएचसी- 200, सिविल लाइंस यूपीएचसी- 200, जिला महिला अस्पताल - 300, सीबीगंज यूपीएचसी - 200, जगतपुर यूपीएचसी - 200, जाटवपुरा यूपीएचसी - 200, सुभाष नगर यूपीएचसी - 200।

ग्रामीण क्षेत्रों में यहां लगेंगी कोविशील्ड की 4900 डोज 

आंवला यूपीएचसी - 100, बहेड़ी सीएचसी - 300, भमौरा -300, भोजीपुरा सीएचसी- 300, बिथरी चैनपुर सीएचसी- 300, फरीदपुर सीएचसी - 300, फतेहगंज सीएचसी- 300, आंवला सीएचसी- 100, कुआंडांडा सीएचसी- 300, क्यारा सीएचसी - 300, क्योलड़िया सीएचसी - 300, फरीदपुर यूपीएचसी- 100, मझगवां सीएचसी - 300, मीरगंज सीएचसी - 300, नवाबगंज सीएचसी- 300, बहेड़ी यूपीएचसी - 100, राम नगर सीएचसी - 300, रिछा सीएचसी - 300, शेरगढ़ सीएचसी - 300

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.