यूपी में कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों लोगों ने किया सजदा

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

ईद-उल-अजहा यानी बकरीद आज देशभर में मनाई जा रही है। उत्तरप्रदेश के कई जिलों में लाखों लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। यूपी के रामपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच बारगाहे खुदावंदी में लाखों लोगों ने सजदा किया। जामा मस्जिद समेत शहर की तमाम मसजिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। ईदगाह में काजी ए शहर सैयद खुशनूद मियां ने नमाज पढ़ाई। खुतबे में काजी ए शहर ने कहा कि मुसलमान भटक गया है वह अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से तौबा करें।

 शाहबाद गेट स्थित ईदगाह पर काजी ए शहर सैयद खुशनूद मियां ने नमाज अदा कराई। कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों लोगों ने नमाज अदा की। इसके बाद कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले जामा मस्जिद में शहर इमाम मौलाना मुफ्ती महबूब अली ने नमाज अदा कराई। शहर इमाम ने लोगों से कहा कि वे अमन और आपसी मेल मोहब्बतों के बीच ईद की खुशियां बांटें। कहा कि कोई ऐसा काम नहीं करें जिससे लोगों को अमन चैन खत्म हो। इसके अलावा भी शहर की तमाम मस्जिदों में ईद की नमाज हुई।

मुरादाबाद में बारगाहे इलाही में झुके हज़ारों सिर-

मुरादाबाद में ईदुल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण अदा की गई। शहर इमाम सैयद मासूम अली आजाद में ईद की नमाज अदा कराई। इस दौरान उनकी तरक्की अमन चैन की दुआ की गई ईदगाह हजारों की संख्या में नमाजी जुटे। सुबह 8:00 बजे शहर इमाम नमाज अदा करवाई ईदगाह काफी संख्या में लोग पहुंचे और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। ईदगाह को 10 सेक्टर में बांट कर कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। इस दौरान मोबाइल टी में भी लगाई गई। नगर निगम के कर्मचारी जाल लेकर कुत्तों को पकड़ने के लिए मुस्तैद दिखाई दिए। शहर इमाम ने नेकी के रास्ते पर चलने के लिए तकरीर भी की नमाज के बाद सियासी दलों के कई पदाधिकारियों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसमें पूर्व महापौर डॉक्टर एस टी हसन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव सिंघल कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के आजम अंसारी समेत तमाम नेता मौजूद रहे। सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था संभाली। जिला प्रशासन का सहयोग किया। जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह रविंदर जेवर समेत पूरा प्रशासनिक अमला इस दौरान मौजूद रहा।

 

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.