![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_07_2021-fire_in_car1_21820990.jpg)
RGA न्यूज़
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कार बनी आग का गोला।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात एक कार में अचानक से आग लग गई। थोड़ी देर में ही कार में आग तेजी से फैलने लगा। आग को फैलता देख बाप बेटा ने कुदकर जान बचाई। देखते ही देखते कार एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बन गयी
बागपत, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात एक कार में अचानक से आग लग गई। थोड़ी देर में ही कार में आग तेजी से फैलने लगा। आग को फैलता देख बाप बेटा ने कुदकर जान बचाई। देखते ही देखते कार एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बन गई। मौके पर लोग भी जुट गए और पुलिस को सूचना दे दी गई। फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशकत से आग पर काबू पाया। इस दौरान आधे घंटे तक वाहन प्रभावित रहे और जाम की स्थिति बनी रही।
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिंगौलीतगा के पास दौड़ती कार में अचानक आग की लपटें उठने लगी। सवार दिल्ली के रहने वाले बाप बेटे ने कार से कूदकर जान बचाई। कार जलने से एक्सप्रेस वे पर करीब आधा घंटा तक वाहन थमे रहे। दिल्ली के सोनिया विहार निवासी पवन शुक्ला पुत्र शिव प्रसाद अपने बेटे जतिन संग देहरादून से वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर कार सिंगोलीतगा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे वाहन सवार ने उनकी कार में आग लगने की जानकारी दी।
आनन-फानन में पवन ने कार को रोकना चाहा लेकिन तब तक आग काफी बढ़ चुकी थी। जैसे तैसे दोनों ने कार से कूदकर जान बचाई। कर में आग लगी देख एक्सप्रेस वे पर वाहनों के पहिए थम गए। करीब आधा घंटा तक कार धूं धूं कर जलती रही। फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद ही आवागमन सुचारू हो सका। सूचना पर पहुंचे स्वजन दोनो को साथ ले गए।