![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_07_2021-oath_ceremony_in_pratapgarh1_21823713.jpg)
RGAन्यूज़
प्रतापगढ़ में सोमवार को जिला पंचायत कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
Zilla Panchayat Adhyaksh Oath Ceremony शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जनता के हित और विकास की राजनीति हमेशा होनी चाहिए।
प्रयागराज। प्रतापगढ़ जिला पंचायत की नवनिर्वाचित कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को संपन्न हो गया। जिला पंचायत परिसर में जिलाधिकारी डाक्टर नितिन बंसल ने निर्वाचित अध्यक्ष माधुरी पटेल को शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई।
जिले को बदनाम करने वाली राजनीति शर्मनाक : विधायक राजा भैया
शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जनता के हित और विकास की राजनीति हमेशा होनी चाहिए। कार्य व्यवहार में गिरावट न लाने वाले नेता को जनता बार-बार चुनती है। जिला पंचायत के चुनाव में सत्ता पार्टी भाजपा जिस तरह का नाटक किया वह जिले को बदनाम करने वाला रहा, जो बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिला पंचायत की नई कैबिनेट प्रतापगढ़ के कोने-कोने के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।
जिला पंचायत गेट पर सदस्य व पुलिस में नोकझोक
प्रतापगढ़ जिला पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे बेलखरनाथ प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज को मुख्य गेट पर पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने उनकी गाड़ी से काली फ़िल्म उतारी। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरिफ के वाहन को भी रोक लिया गया। इस पर वहां कोतवाल से जमकर नोकझोक हुई। बाद में बीच बचाव कर मामला शांत कराया गया।