![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_07_2021-food_thali_21823681_134027936.jpg)
RGAन्यूज़
प्रयागराज नगर निगम की रसोई सस्ते में लोगों को पेटभर भोजन कराएगी। अन्नपूर्णा योजना के तहत ऐसा हो सकेगा।
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में एनजीओ के माध्यम से अन्नपूर्णा रसोई चलवाने की बात कही थी। बताया था कि भोजन का रेट 10 रुपये ही निर्धारित किया गया है। करीब 15 रुपये रेट में भरपेट भोजन सुलभ कराएंगे
प्रयागराज। आने वाले दिनों में संगमनगरी में कामगारों को भूखों नहीं रहना पड़ेगा। नगर निगम प्रशासन जल्द ही उनके लिए सस्ते भोजन, नाश्ते का प्रबंध करने जा रहा है। यह संभव होगा नगर निगम की अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से। यहां 15 रुपये में भोजन की थाली मिलेगी तो पांच रुपये में नाश्ता। एजेंसी का चयन जल्द ही होने की उम्मीद है। नाश्ते, भोजन का मैन्यू एजेंसी चयन के बाद तय होगा।
अन्नपूर्णा रसोई का निगम करा रहा निर्माण
नगर निगम प्रयागराज परिसर में ही नवाब यूसुफ रोड की तरफ अन्नपूर्णा रसोई का निर्माण कराया जा रहा है। फिलहाल फ्लोरिंग का काम चल रहा है। उम्मीद है कि करीब एक से डेढ़ महीने में रसोई बनकर तैयार हो जाएगी। निगम के अधिकारी बताते हैैं कि यह योजना अनूठी नहीं है। दरअसल शासन ने करीब तीन-चार साल पहले अन्नपूर्णा योजना की घोषणा की थी। इसके तहत नगर निगमों में अन्नपूर्णा रसोई का संचालन किया जाना था।
कुंभ मेला के दौरान इस अनोखी रसोई की हुई थी पहल
संगम नगरी में कुंभ मेला के पहले रसोई का निर्माण शुरू कराने की पहल की गई। अनुमानित लागत करीब 30 लाख रुपये तय की गई। अब रसोई बनकर तैयार होने की दहलीज पर है लिहाजा इसके संचालन के लिए अनुभवी एजेंसी के चयन की कवायद चल रही है। जल्द ही निविदा भी निकाली जाएगी। निविदा में ही खाने और नाश्ते का रेट भी निर्धारित होगा। अभी तक भोजन की थाली का रेट 15 रुपये और नाश्ते का दाम पांच रुपये रखने की योजना है। मुख्य अभियंता सतीश कुमार कहते हैैं कि रसोई के निर्माण पर करीब 20 से 22 लाख रुपये खर्च आएगा
सुबह से देर रात तक संचालित रहेगी रसोई
नगर निगम की यह रसोई सुबह से देर रात तक संचालित होगी। किस समय नाश्ता मिलेगा, किस समय भोजन इसका निर्धारण एजेंसी तय होने के बाद होगा। दरअसल निगम मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही प्रयागराज जंक्शन भी है। इस रास्ते से भी यात्रियों का आना-जाना रहता है। ऐसे में आसार यही हैैं कि रसोई देर रात तक संचालित होगी।
बोलीं प्रयागराज की महापौर
महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में एनजीओ के माध्यम से अन्नपूर्णा रसोई चलवाने की बात कही थी। उन्होंने बताया था कि भोजन का रेट 10 रुपये ही निर्धारित किया गया है। हम यहां करीब 15 रुपये रेट में भरपेट भोजन सुलभ कराएंगे। इसकी गुणवत्ता भी अच्छी रहेगी।