बरेली न्यूज: संवाददाता
यूपी में शायद पहली बार किसी शमशान भूमि का निर्माण एक ग्राम प्रधान द्वारा केन्द्र सरकार की 14 वां वित्त आयोग स्कीम के अन्तर्गत कराया गया है ।और यह सराहनीय कार्य सम्पन्न हुआ है बरेली के ब्लाक क्यारा के चनेहटी ग्राम पंचायत में ।ग्राम प्रधान वीना पत्नी छोटेलाल ने गांव में दर्जनों ऐसे विकास कार्य कराये हैं जिस ओर अब तक किसी भी ग्राम प्रधान ने ध्यान तक देना उचित नहीं समझा ।अन्य जरूरी विकास कार्यों के साथ-साथ ग्राम प्रधान वीना पत्नी छोटेलाल द्वारा गांव में शमशान भूमि का निर्माण कराना आस-पास के गांव में भी चर्चा का विषय बना हुआ इस निर्माण कार्य को ग्राम प्रधान वीना पत्नी छोटेलाल ने बहुत ही प्रमुखता से कराया है और इस कार्य को अपने कार्यकाल में अब तक कराये गये सबसे बड़े कार्यों में से एक बताया है ।
इस निर्माण कार्य में उच्च क्वालिटी की ईंट, सीमेन्ट, बजरफुट आदि का प्रयोग किया गया है ।
इस बाउन्ड्री वॉल में दस फुट चौड़ा एक बड़ा गेट लगाया गया है जो बजनदार लोहे का है साथ ही पानी का नल भी लगाया है
बाउन्ड्री वॉल के अन्दर स्थित दशकों पुराने पीपल, खजूर, टेसू के पेड़ों का पक्का थान निर्माण करवा कर लोगों के बैठने आदि के लिये उचित व्यवस्था भी की गयी है ।
गांव के ग्राम प्रधान भी इससे कुछ सीख लेकर अपने यहाँ भी शमशान भूमि की बाउन्ड्री वॉल निर्माण कराए।