![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_07_2021-zila_panchayat_file_photo_21826699_135250460.jpg)
RGA न्यूज़
जिला पंचायत की बैठक में 85 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ।
बताया गया कि इस सत्र का बजट 85.67 करोड़ रुपये का है। जिला पंचायत को 71 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार से मिलेंगे। 10.83 करोड़ रुपये वह निजी श्रोत से कमाएंगे। इस बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है।
प्रयागराज, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीके सिंह और सदस्यों की शपथ होने के बाद पहली बैठक भी आयोजित हो गई। बैठक में 85 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया। साथ ही सभी समितियों का गठन भी हो गया है। 84 जिला पंचायत सदस्यों वाली सदन की बैठक जिला पंचायत सभागार में हुई। सबसे पहले नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति और जल प्रबंधन समिति का गठन किया गया।
2021-2022 का वार्षिक बजट रखा गया
इन समितियों में जिला पंचायत सदस्यों को मनोनीत किया गया। इसके बाद आकस्मिक व्यय को स्वीकृति दी गई। फिर सदन के सामने सत्र 2021-22 का वार्षिक बजट स्वीकृति के लिए रखा गया है। बताया गया कि इस सत्र का बजट 85.67 करोड़ रुपये का है। इस धनराशि में से 12.43 लाख शिक्षा पर, 3.79 करोड़ सामान्य प्रशासन पर, 1.64 करोड़ उगाही पर, 1.94 करोड़ निर्माण पर और 63 करोड़ रुपये अन्य मद में खर्च किए जाएंगे। जिला पंचायत को 71 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार से मिलेंगे। 10.83 करोड़ रुपये वह निजी श्रोत से कमाएंगे। इस बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया है।
सपाइयों ने किया बैठक का बहिष्कार
जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण के बाद सपा के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का किया बहिष्कार किया। वह लोकतंत्र की हत्यारी भाजपा मुर्दाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाहर निकल गए। अध्यक्ष पद का चुनाव हार चुकी मालती यादव ने कहा कि धन, बल, छल से सत्ता हासिल की गई है। इसलिए वह सदन का बहिष्कार कर रही हैं। बैठक का बहिष्कार करने के बाद सदस्यों ने पार्टी कार्यालय पर बैठक की। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महासचिव संदीप सिंह पटेल, राम मिलन यादव, दान बहादुर मधुर, अल्पना यादव, सुरेश यादव, उत्तम यादव, खिन्नी लाल पासी आदि थे।