![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_07_2021-congress_21788883_122642635_2.jpg)
RGA न्यूज़
बरेली में भाजपा के मंच पर दिखी सुप्रिया
कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी और बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथग्रहण समारोह में नजर आते ही राजनीति अटकले लगने लगी। भाजपा के सांसद विधायकों के साथ उन्होंने मंच साझा किया।
बरेली, कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी और बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथग्रहण समारोह में नजर आते ही राजनीति अटकले लगने लगी। भाजपा के सांसद, विधायकों के साथ उन्होंने मंच साझा किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रश्मि पटेल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। उनके भाजपा के मंच पर आने से पहले भाजपा में उनकी सदस्यता और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की दावेदारी की चर्चा चल रही थी। ऐसे में सुप्रिया ऐरन से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि मेरा कांग्रेस पार्टी से विधायक के लिए टिकट प्रस्तावित है। चुनाव लड़ूंगी, लेकिन कांग्रेस के टिकट पर।
संजय कम्यूनिटी हाल में भाजपा के सांसद, विधायकों के साथ मंच साझा करने पर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब नीरू पटेल को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया गया। तब भी समारोह में शिरकत की थी। मैं पूर्व महापौर हूं। इस नाते भी मुझे आयोजनों के न्योता दिया जाता रहा है। एक महिला शक्तिशाली कुर्सी पर बैठी थी। मुझे इस बात की खुशी थी। इसलिए मैं आयोजन में शामिल होने के लिए गई थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट मांगने की चर्चा पर मुझे सिर्फ इतना कहना है कि मेरा टिकट पहले से कांग्रेस में प्रस्तावित है।