RGA न्यूज़
इसी युवक के भाई ने गांव में ही कर दी थी तीन माह पहले एक युवती की हत्या।
बागपत में श्मशान घाट के पास एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया। फांसी लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल से कोल्डड्रिंक की बोतल नमकीन का पाउच और मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है।
बागपत, बागपत के रमाला में कासिमपुर खेड़ी गांव में श्मशान घाट के पास एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया। घटना को अंजाम चद्दर से फांसी लगाकर दिया है। घटनास्थल से कोल्डड्रिंक की बोतल, नमकीन का पाउच और मोबाइल बरामद हुआ है। शव को देखकर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी होने के बाद इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह, सीओ आलोक सिंह और एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे और युवक का शव बरामद किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छोटे भाई ने युवती की थी हत्या
युवक की पहचान कासिमपुर खेड़ी गांव के ही 25 साल के गुड्डू उर्फ विजय पुत्र भूपेंद्र के रूप में हुई है। विजय के छोटे भाई विनय ने 11 मार्च को अपने साथी के साथ गांव में ही अर्चना नाम की युवती की घर मे ही घुसकर हत्या कर दी थी। विनय जेल में बंद है। पुलिस उस घटना का युवती की हत्या का कनेक्शन तलाश रही है। उधर, इब्राहिमपुर माजरा गांव के पास हिंडन नदी में बहकर एक महिला का शव बरामद किया है।
यह बताया सीओ ने
यह शव नदी में पीछे से बहकर आया है। महिला का शव अर्धनग्न है और वह लाल रंग का सूट सलवार पहने हुए है। सीओ ने बताया कि कासिमपुर खेड़ी गांव में युवक की हत्या हुई है। शव की पहचान विजय के रूप में हुई है। इब्राहिमपुर माजरा के पास नदी में महिला का शव बरामद हुआ है, शव की शिनाख्त नही हुई है। शामली जनपद के थानों में संपर्क कर महिला की गुमशुदगी देखी जा रही है।