![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_07_2021-crain_21826820_174948491.jpg)
RGA news
Farmers Protest: पंजाब में 300 किसानों ने ब्लॉक किया अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे, दर्ज केस रद करने की उठाई मांगराजपुरा (पटियाला) में किसानों ने क्रेन लगागार हाईवे जाम कर दिया है।
किसानों ने ट्रैक्टर और गाड़ियां लगाकर अमृतसर-दिल्ली मेन हाईवे और राजपुरा-चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों का आवागमन ब्लाक कर दिया है। सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा है। राजपुरा का गगन चौक नेशनल हाईवे-1 अमृतसर-दिल्ली रोड पर है
संवाद सहयोगी, राजपुरा (पटियाला)। Farmers Protest: पिछले रविवार की रात भाजपा नेताओं को बंधक बनाए जाने के मामले में करीब 150 किसानों पर दर्ज केस रद करवाने के लिए किसानों ने यहां राजपुरा के गगन चौक पर धरना लगा दिया है। किसानों ने ट्रैक्टर और गाड़ियां लगाकर अमृतसर-दिल्ली मेन हाईवे और राजपुरा-चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों का आवागमन ब्लाॅक कर दिया है। सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा है। राजपुरा का गगन चौक नेशनल हाईवे-1 अमृतसर-दिल्ली रोड पर है। किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस ने उनके 4 साथियों को उठाया है। जब तक उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा, वह यहां से नहीं उठेंगे। शाम पांच बजे तक किसानों का धरना जारी था।
राजपुरा में किसानाें में 300 किसानों ने दिया धरना। (जागरण)
शुरुआत में करीब 300 किसानों ने चौक पर धरना देना शुरू किया। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ रही है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। पर्चा रद करवाने को लेकर जारी प्रदर्शन में किसान नेताओं के साथ महिलाएं भी बैठ गई हैं। प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों पर दर्ज केस रद करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
जालंधर के माडल टाउन में लुटेरे से भिड़ी युवती, कहा- पापा इंस्पेक्टर हैं, वहीं मोबाइल फेंककर भागा एक्टिवा सवार आरोपित
जालंधर के माडल टाउन में लुटेरे से भिड़ी युवती, कहा- पापा इंस्पेक्टर हैं, वहीं मोबाइल फेंककर भागा एक्टिवा सवार आरोपित