लुधियाना में अब तक 13.51 लाख को लगी वैक्सीन, लक्ष्य पूरा करने को रोज लगानी होगी 23 हजार डोज

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

लुधियाना में वैक्सीनेशन अभियान काफी धीमी गति से चल रहा है।

लुधियाना में वैक्सीनेशन अभियान रेंग रेंग कर चल रहा है। सेहत विभाग को सप्ताह में एक दिन कोविशील्ड की 25 से 30 हजार के बीच डोज मिलती है और उसके बाद छह दिनों तक वैक्सीन ही नहीं मिलती। मंगलवार को भी सेहत विभाग को कोविशील्ड वैक्सीन नहीं मि

लुधियाना। लुधियाना में वैक्सीनेशन अभियान रेंग रेंग कर चल रहा है। सेहत विभाग को सप्ताह में एक दिन कोविशील्ड की 25 से 30 हजार के बीच डोज मिलती है और उसके बाद छह दिनों तक वैक्सीन ही नहीं मिलती। मंगलवार को भी सेहत विभाग को कोविशील्ड वैक्सीन नहीं मिली, जिसकी वजह से बुधवार को भी वैक्सीनेशन नहीं होगी। केवल कोवैक्सीन की छह हजार डोज मिली है, जिससे पांच जगहों पर वैक्सीनेशन होगी। वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

विभाग ने अगस्त तक जिले की 25 लाख के करीब आबादी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है। जनवरी से लेकर जुलाई के इन सात महीनों में 13,51,584 लोगों को वैक्सीन लगी है। इनमें से 11 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज ही लगी है, जबकि ढाई लाख के करीब लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है। दूसरी तरफ अब भी जिले के साढ़े बारह लाख लोगों को वैक्सीनेट करना बाकी है। ऐसे में बची हुई आबादी को अगस्त तक कवर करने के लिए सेहत विभाग को रोजाना 23 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगानी होगी। तभी जाकर सितंबर से पहले निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। हालांकि जिस तरह से वैक्सीन की कमी के चलते सप्ताह में केवल दो दिन ही मेगा वैक्सीनेशन हो पा रही है, उसे देखते हुए लग नहीं रहा कि सितंबर तक भी इस लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा। देश के तमाम एक्सपर्ट आशंका जता रहे हैं कि सितंबर में तीसरी लहर आ सकती है और इस लहर के खतरनाक परिणामों से बचने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट कर दिया जाए।

पर्याप्त डोज मिले तो रोज 30 हजार को लगा सकते हैं वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. पुनीत जुनेजा ने कहा कि हमें वैक्सीन का पर्याप्त स्टाक मिले तो रोजाना 30 हजार से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन करके अगस्त के मध्य में ही लक्ष्य को हासिल कर लें। समस्या यह है कि हमें रोजाना वैक्सीन नहीं मिल रही है।

आज पांच जगहों पर लगेगी कोवैक्सीन

- सिविल सर्जन कार्यालय

- यूपीएचसी माडल टाउन

- यूसीएचसी सनेत

- यूपीएचसी सुभाषनगर

- कूमकलां हंबड़ा सेंटर

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.