

RGA news
गरी स्थित सतपाल मित्तल स्कूल की छात्रा माहिरा गोयल की फाइल फोटो।
दुगरी स्थित सतपाल मित्तल स्कूल की छात्रा माहिरा गोयल ने लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित अपडेट्स के लिए मिस्टर इम्युनिटी बूस्टर एप बनाया है। एप की मदद से लोग स्वस्थ खान-पान संबंधी अहम जानकारी लेकर खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं।
, लुधियाना। आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। कोविड संकट के दौरान लोगों के स्वास्थ्य और फिटनेस का महत्व समझ में आया तो इसे लेकर जानने और समझने का जरूरत भी बढ़ी है। इसी से उत्साहित होकर अब बच्चे भी नवीनतम आविष्कार करने लगे हैं। शहर के दुगरी स्थित सतपाल मित्तल स्कूल की छात्रा माहिरा गोयल ने लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित अपडेट्स के लिए मिस्टर इम्युनिटी बूस्टर एप बनाकर ऐसा ही उदाहण प्रस्तुत किया है। एप की मदद से लोग स्वस्थ खान-पान संबंधी अहम जानकारी लेकर खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं।
माहिरा गोयल स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा है। छोटी से उम्र में छात्रा ने साबित कर दिखाया है कि हौसले और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। कोरोना महामारी भी माहिरा को उसके जुनून की उड़ान भरने और उसकी आकांक्षाओं को पूरा करने से नहीं रोक पाई। इतनी कम उम्र में माहिरा ने मिस्टर इम्युनिटी बूस्टर नाम से एक एप बनाई है जिसे कोडिंग का इस्तेमाल कर विकसित किया गया
एप को आधिकारिक तौर पर गूगल ने लोगों के लिए प्रस्तुत किया है। यह गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से सभी एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। लोग इसे डाउनलोड करके अपनी खान-पान की आदतों को स्वस्थ बने रहने के लिए बेहतर कर सकते हैं।
स्वस्थ खाने की आदत विकसित करने में मिलेगी मदद
माहिरा ने मिस्टर इम्यूनिटी एप को युवाओं में स्वस्थ खाने की आदतों को विकसित करने की दृष्टि से विकसित किया है। एप में इम्यूनिटी टेस्ट, कई दिलचस्प स्वास्थ्य संबंधित गेम्स, चुनौतियां, डेली चेकलिस्ट, महत्वपूर्ण नियम, कई मजेदार रेसिपी, एक इम्युनिटी गाइड, क्विज और बहुत कुछ शामिल ह
प्रिंसिपल ने उपलब्धि पर दी बधाई
स्कूल प्रिंसिपल ने माहिरा की उपलब्धि पर उसे बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका स्कूल ऐसे दूरदर्शी लोगों को सलाम करता है जिन्होंने बदलाव की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि इससे पहले भी स्कूल के स्टूडेंट्स कई आविष्कार कर चुके हैं।