![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/01_07_2021-dead_body_21789557_7.jpg)
RGA न्यूज़
देहलीगेट के घुड़ियाबाग इलाके में बुधवार देर रात एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली।
देहलीगेट के घुड़ियाबाग इलाके में बुधवार देर रात एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। युवक लंबे समय से बीमार चल रहा था। संभावना जतायी जा रही है कि युवक ने बीमारी से तंग आकर ही यह घातक कदम उठाया है।
अलीगढ़, देहलीगेट के घुड़ियाबाग इलाके में बुधवार देर रात एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। युवक लंबे समय से बीमार चल रहा था। संभावना जतायी जा रही है कि युवक ने बीमारी से तंग आकर ही यह घातक कदम उठाया है।
देर रात कमरे में लगाया फांसी
घुड़ियाबाग स्थित उदय सिंह जैन रोड निवासी 38 वर्षीय राहुल देव पुत्र प्रकाश देव ने रात करीब 12 बजे अपने कमरे में फांसी लगा ली। पत्नी जौली की आंख खुली और पति को फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। चीख-पुकार पर स्वजन व पड़ोसियों के अलावा इलाका पुलिस आ गई। बड़े भाई दीपक देव के अनुसार राहुल काफी समय से बीमार था और उसका आगरा से उपचार चल रहा था। राहुल देव तीन भाईयों में दूसरे नंबर व दो बच्चों के पिता थे। हादसे के बाद से स्वजन बेहाल हैं। इंस्पेक्टर देहलीगेट प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि युवक लंबे समय से बीमार चल रहा था। संभावना है कि बीमारी से परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया है, मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।