![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली RGA न्यूज:
यूपी के बरेली में थाने से चंद कदम दूरी पर सेना में लांस नायक अनिल कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
आरोपी ने सरेआम सदर बाजार में फौजी को दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या के बाद आरोपी ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया.
रास्ते में घेर मारी गोली
लांस नायक अनिल कुमार बुधवार दोपहरबाद बाइक से घर जा रहे थे. तभी सदर बाजार में पहले से घात लगाए बैठे ध्रुव चौधरी ने तमंचे से पीठ में दो गोली मार दी. गोली लगते ही फौजी सड़क पर गिर गए.
जिन्हे घायल अवस्था में मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दिनदहाड़े सदर बाजार में हत्या की वारदात के बाद हड़कंप मच गया. आरोपी ने फौजी की हत्या करने के बाद कैंट थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस और सेना के अफसर उससे पूछताछ कर रहे है.
अपुष्ट सूत्रों की मानें तो आरोपी ध्रुव चौधरी के भाई राजेश चौधरी ने एक लड़की से एक सप्ताह पहले छेड़छाड़ की थी. फौजी ने उसे ऐसा करते देख राजेश की पिटाई करदी थी. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर राजेश के भाई ध्रुव ने फौजी को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस अफसर जाँच की बात कहते नजर आ रहे हैं.